जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ा (Kishtwar) के चत्तरु में शुक्रवार (13 सिंतबर) को आतंकियों (Terrorists) और सुरक्षा बलों (Security Forces) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आतंकियों की संख्या कितनी है। फिलहाल आतंकियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, आतंकियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सेना और अर्धसैनिक बलों की मदद से इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इसके कुछ देर बाद ही मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग हुई।
यह भी पढ़ें – Port Blair Renamed: केंद्र सरकार ने बदला पोर्ट ब्लेयर का नाम, अब इस नाम से जानी जाएगी अंडमान-निकोबार की राजधानी
खबर लिखे जाने तक किसी आतंकी के पकड़े जाने या मारे जाने की सूचना नहीं थी।
सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू
जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ा के छत्रु इलाके में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। आतंकियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को देखकर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community