उत्तर बंगाल सीमा (North Bengal Border) पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh Border) पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए तीन बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladeshi Citizens) को पकड़ा। हालांकि सद्भावना का संदेश देते हुए उन तीनों को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (Bangladesh) को सौंप दिया। बीएसएफ ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत 93 वीं बटालियन बीएसएफ के बॉर्डर आउट पोस्ट कैलाश के सीमा प्रहरियों ने तीन बांग्लादेशियों नागरिक पोरितोष चंद्रो रॉय (34), सुनिर्मल चंद्रो रॉय (26) और माणिक चंद्र रॉय (34) बांग्लादेश को भारत में अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश करते पकड़ा।
यह भी पढ़ें – PM Modi: पीएम मोदी के घर आया नन्हा मेहमान, वीडियो देख खुश हो जाएगा दिल!
तीनों ने बीएसएफ जवानों को बताया कि आजीविका कमाने के लिए उन्होंने भारत में प्रवेश किया। जिसके बाद बीएसएफ ने पकड़े गए तीन बांग्लादेशी नागरिकों को जब्त किए गए सामान के साथ सद्भावना संकेत के रूप में कंपनी कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग के दौरान बीजीबी को सौंप दिया।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community