दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को आखिरकार साढ़े पांच महीने से अधिक समय तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बिताने के बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जमानत (Bail) मिल गई। लेकिन दिल्ली में शराब घोटाले (Liquor Scam) की जांच की आंच में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पूरी तरह से झुलस गई है।
सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी विजय नायर की 27 सितंबर 2022 को पहली गिरफ्तारी की थी उसके बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई। इस दौरान सितंबर 2022 से 13 सितंबर 2024 के बीच आम आदमी पार्टी ने कई उतार-चढ़ाव देखे। जैसा कि आप जानते हैं दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 22 जुलाई 2022 को दिल्ली की आबकारी नीति की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी। मामले में प्राथमिक की दर्ज कर सीबीआई ने जांच शुरू की और केजरीवाल के करीबी माने जाने वाले मीडिया प्रभारी विजय नायर को 27 सितंबर को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें – Nepal: डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को ठगने वाले चीनी नागरिक के कॉल सेंटर पर छापा, 50 लोग गिरफ्तार
सितंबर 2022 से फरवरी 2023 के बीच समीर महेंद्रू, अरुण रामचंद्र पिल्लई, अमित अरोड़ा और राजेश जोशी को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। वहीं 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 9 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 9 मार्च को सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने अपनी कार्रवाई तेज करते हुए 4 अक्टूबर 2023 को संजय सिंह को लंबी पूछताछ के बाद उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था। संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की अटकलें तेज होने लगी।
केजरीवाल की गिरफ्तारी
ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए एक के बाद एक 9 समन भेजें हालांकि केजरीवाल पूछताछ के संबंध में ईडी पर सवाल उठाते हुए पेश नहीं हुए। मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटकती देख गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग को लेकर केजरीवाल ट्रायल कोर्ट से लेकर दिल्ली हाईकोर्ट तक गए लेकिन 21 मार्च को हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी पर राहत देने से इनकार कर दिया तब उसी शाम मुख्यमंत्री आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची ईडी ने उनको भी गिरफ्तार कर लिया। आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक भी इस मामले में आरोपित है। ह् उनको अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में अब व्यवसायी अमनदीप ढल अभी भी न्यायिक हिरासत में है। उनकी जमानत की याचिका अभी भी दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष विचाराधीन है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community