प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार (15 सितंबर) को झारखंड (Jharkhand) का दौरा कर राज्य की विभिन्न रेल परियोजनाओं (Various Railway Projects) का लोकार्पण (Inauguration) और शिलान्यास (Foundation Stone Laying) करेंगे। इस दौरे में प्रधानमंत्री 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana-Rural) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड की यात्रा में सुबह करीब साढ़े 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये 660 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। टाटानगर में 20,000 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे। वे देवघर जिले में मधुपुर बाइपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखेंगे।
यह भी पढ़ें – Armenia ने अपने सुखोई-30 लड़ाकू विमानों को अपग्रेड करने के लिए भारत से क्यों मांगी मदद? जानिये इस खबर में
झारखंड के दौरे में प्रधानमंत्री छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेन टाटानगर-पटना, भागलपुर-दुमका-हावड़ा, ब्रह्मपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी और राउरकेला-हावड़ा मार्गों पर संपर्क सुविधा में सुधार करेंगी। प्रधानमंत्री कुरकुरा-कनारोअन दोहरीकरण परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे जो बंडामुंडा-रांची सिंगल लाइन खंड का हिस्सा है और रांची, मुरी एवं चंद्रपुरा स्टेशनों के रास्ते राउरकेला-गोमोह मार्ग का हिस्सा है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community