Meerut House Collapse: मेरठ में तीन मंजिला मकान ढहा, 8 लोगों की मौत; कई अभी भी फंसे

मेरठ में बारिश से तीन मंजिला भवन जमींदोज हो गया। इसमें एक ही परिवार के 14 लोग दब गए।

66

मेरठ (Meerut) के लोहियानगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी (Zakir Colony) में शनिवार शाम तीन मंजिला मकान (Three-Storey House) गिरने से 15 लोग दब गए। देर रात तक बचाव अभियान (Rescue Operation) चलाया गया। मलबे में दबने से अभी तक 8 लोगों की मौत हो गई। घायलों (Injured) को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने भी हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को बचाव कार्य कराने के निर्देश दिए।

जाकिर कॉलोनी में महिला नफो 50 साल पुराने तीन मंजिला मकान में अपने चार बेटों व परिवार के साथ रहती थी। 300 गज में बने इस मकान में 15 लोग रहते थे। मकान में नीचे डेयरी चलती थी। शनिवार देर शाम अचानक तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया और घर के सारे लोग मलबे में दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू कराया। छोटी गली होने के कारण जेसीबी मशीन अंदर नहीं जा पाई को मैनुअली बचाव कार्य करना पड़ा। एडीजी डीके ठाकुर, मंडलायुक्ता सेल्वा कुमारी जे., आईजी नचिकेता झा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों को भी बुलाकर राहत कार्य शुरू कराया गया जो रविवार सुबह तक चला।

यह भी पढ़ें – Indore: कोर्ट के फैसले से वक्फ बोर्ड को बड़ा झटका, अब इंदौर के कर्बला मैदान पर नगर निगम का अधिकार

जिला प्रशासन के अनुसार, रविवार सुबह तक आठ लाेगाें की माैत हाे चुकी है। मृतकों में नफो, साजिद, साकिब, सानिया, रीजा, सिमरा, फरहाना, अलीशा, आलिय शामिल है। घायलाें में नईम, नदीम, साकिब, साइना, सूफियान शामिल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.