कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 27 अप्रैल को मुंबई के अंधेरी स्थित स्टोरिया फूड के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस मामले में पुलिस ने 8 पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने इनके खिलाफ महामारी एक्ट के साथ ही बिना पुलिस की इजाजत के प्रदर्शन करने को लेकर भी मामला दर्ज किया है।
Mumbai | 8 persons detained, offence registered under relevant sections of IPC, Sec 3 Epidemic Diseases Act & NDMA at MIDC PS for holding protest today at the office of Storia Foods over company's recent advertisement allegedly mocking Congress' Sonia Gandhi &Rahul Gandhi
— ANI (@ANI) April 27, 2021
ये है आरोप
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कंपनी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी का मजाक उड़ाया है। इसके विरोध में उन्होंने स्टोरिया फूड के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
ये भी पढ़ेंः कटघरे में केंद्र! कोरोना से लड़ने के लिए क्या है योजना?
ये है मामला
दरअस्ल स्टोरिया फूड ने हाल ही में एक विज्ञापन रिलीज किया है। इस विज्ञापन में जिस व्यक्ति को राहुल गांधी के रुप मे दिखाया गया है, वह कह रहा है कि ‘मैं एक ऐसी मशीन बनाऊंगा, जिसमें यहां से चारा डालो, वहां से दूध निकलेगा।’ इस पर सोनिया गांधी बनीं अभिनेत्री कहती है ,’उसे मशीन नहीं, गाय कहते हैं।’
This brand #Storia launches a commercial in India and its completely Hilarious
Even brands are now taking on #Pappu Of India openly
Mentioning All characters are fictious, Any resemblance to real persons, living or dead is purely coincidental@RahulGandhi this is NOT for you pic.twitter.com/MVftFBXdl4
— Devang Dave (@DevangVDave) April 27, 2021
दिशानिर्देश की उड़ाईं धज्जियां
इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाते देखे जा सकते हैं। न तो उन्होंने मास्क पहन रखा है और न ही सामाजिक दूरी का ही पालन कर रहे हैं।