मार्च में लॉकडाउन की घोषणा के बाद पहली बार सिनेमा हॉल खुल रहे हैं। देश में कोरोना का संक्रमण अब भी जारी है। इसके लिए केंद्र सरकार ने कड़े दिशा-निर्देशों के पालन के साथ थियेटर्स को खोलने की अनुमति दे दी है। इसके साथ दर्शकों की प्रतीक्षा खत्म हो जाएगी पर्दे पर फिल्में देखने की लेकिन, उन्हें सुरक्षा के पर्दे (एसओपी) का पालन करना होगा।
सात महीनों की बंदी के बाद सिनेमा थियेटर्स में रौनक लौटी रही है लेकिन महाराष्ट्र को अभी भी इसका इंतजार करना पड़ेगा। देश में लगभग 8 हजार सिंगल स्क्रीन और 3,200 के करीब मल्टिप्लेक्स जिनमें 6,800 स्क्रीन हैं। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं।
* 50 प्रतिशत की क्षमता की इजाजत
* सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन
* समयावली में अंतर रखना आवश्यक
* समयावली द्वार पर लिखना आवश्यक
* हॉल का हो सेनिटाइजेशन
* अंदर का तापमान 24-30 डिग्री
* मास्क पहनना, हाथ सेनिटाइज करना अनिवार्य
* दर्शकों को देना होगा संपर्क क्रमांक
* इंटरवेल के समय घूमना प्रतिबंधित
* खुले भोज्य पदार्थ पर बंदी
* पैकेज्ड फूड आइटम ही मिलेंगे
* फूड काउंटर पर भीड़ न हो इकट्ठा
* कोरोना पर जागरूकता डॉक्यूमेंट्री अनिवार्य
Briefing on SOP for exhibition of films https://t.co/EsnU2daTRQ
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) October 6, 2020
फिल्में होंगी पुन: रिलीज
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार फिल्म थियेटर्स के री-स्टार्ट होने के पर पहले रिलीज हो चुकी फिल्मों को ही फिर दिखाया जाएगा। इसमें तानाजी, शुभ मंगल सावधान, मलंग, केदारनाथ, थप्पड़ का समावेश है।
As cinemas ready to reopen their doors from this week onwards, the list of #Hindi films scheduled for re-release this week is OFFICIALLY announced…
⭐️ #Tanhaji
⭐️ #ShubhMangalZyadaSaavdhan
⭐️ #Malang
⭐️ #Kedarnath
⭐️ #Thappad
More films will be scheduled in coming days. pic.twitter.com/4Dm7xCjIlG— taran adarsh (@taran_adarsh) October 14, 2020
Join Our WhatsApp Community