West Bengal: उत्तर बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर 23 सितंबर को सिलीगुड़ी पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने राज्य में बाढ़ की स्थिति और डीवीसी से राज्य के दो प्रतिनिधियों के इस्तीफे को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसा है।
न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर सुकांत मजूमदार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर और केंद्र के खिलाफ टिप्पणियां कर आर.जी. कर मामले से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
Supreme Court: यौन शिक्षा पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, जानें क्या कहा
हालांकि, केंद्र लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रही है। उन्होंने आर.जी. कर मामले को लेकर कहा कि आर.जी. कर मामले में सारे सबूत नष्ट कर दिए गए हैं। दोषियों को ढूंढने के लिए सीबीआई को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। यह तय है कि दोषियों को सजा मिलेगी। साथ ही सुकांत मजूमदार ने उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में थ्रेट कल्चर को लेकर भी तृणमूल पर हमला बोला।
Join Our WhatsApp Community