पाकिस्तानी फिल्म (Pakistani Film) ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend of Maula Jatt) भारत (India) के सिनेमाघरों (Cinemas) में रिलीज (Release) नहीं होगी। इस फिल्म की रिलीज को लेकर यह फैसला पिछले कुछ दिनों से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री (Indian Film Industry) में चर्चा का विषय बना हुआ था। इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी फिल्म का कड़ा विरोध किया था और कहा था कि किसी भी हालत में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फैसला पाकिस्तान द्वारा 2019 से भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण लिया गया है। ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ 1979 में बिलाल लशारी द्वारा निर्देशित फिल्म मौला जट्ट का रीमिक्स है। भारत में 10 साल बाद कोई पाकिस्तानी फिल्म रिलीज होने वाली थी, जिस पर अब रोक लगा दी गई है।
2016 में पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाया गया था प्रतिबंध
2016 में उरी हमले के बाद भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस फिल्म की घोषणा के बाद एक बार फिर पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ मोर्चा खुल गया है। ऐसी चेतावनी अमेय खोपकर ने भी दी। राज ठाकरे से पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमेय खोपकर ने कहा था कि अगर अब पाकिस्तानी कलाकार भारत आएंगे तो उन्हें परिणाम भुगतना होगा।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community