Yaman: हिजबुल्लाह के बाद अब हूतियों की बारी, यमन में हुती ठिकानों हवाई हमले

इजराइल ने 29 सितंबर (रविवार) को यमन में हूतियों के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हवाई हमले किए ।

375

Yemen: एएफपी ने बताया कि 29 सितंबर (रविवार) को इजराइल (Israel) ने यमन (Yemen) में हुती (Houthis) के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे (infrastructure) पर हवाई हमले (air strikes) किए। इजराइल ने 29 सितंबर (रविवार) को यमन में हूतियों के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हवाई हमले किए ।

सैन्य प्रवक्ता कैप्टन डेविड अवराम ने एएफपी को दिए एक बयान में कहा, “आज एक बड़े पैमाने पर हवाई अभियान में, लड़ाकू जेट, ईंधन भरने वाले विमान और टोही विमानों सहित दर्जनों वायु सेना के विमानों ने यमन के रास इस्सा और होदेदा क्षेत्रों में हुथी आतंकवादी शासन के सैन्य-उपयोग वाले लक्ष्यों पर हमला किया।”

यह भी पढ़ें- J-K Assembly polls: राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर कटाक्ष, कहा- ‘…किया तो देंगे सबसे बड़ा बेलआउट पैकेज’

हुती द्वारा दागी गई मिसाइल
इजराइल का हमला एक दिन पहले ही तेल अवीव के पास बेन गुरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यमन से हुती द्वारा दागी गई मिसाइल को रोकने के बाद हुआ है।

यह भी पढ़ें- Pune Glass Factory: पुणे के येवलेवाड़ी में एक ग्लास फैक्ट्री में भयानक हादसा; 4 मजदूरों की मौत

संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित
हौथियों ने कहा था कि यह हमला इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आगमन के समय किया गया था, जो संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के बाद देश लौट रहे थे।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.