भारत ने अलमाटी (कजाखिस्तान) में आयोजित सातवीं एशियन महिला क्लब लीग हैंडबॉल चैंपियनशिप(Seventh Asian Women’s Club League Handball Championship) में कांस्य पदक(Bronze Medal) जीता। भारत की ओर से इस चैंपियनशिप में गोल्डन ईगल भारत क्लब(Bronze Medal Golden Eagle Bharat Club) ने प्रतिभाग किया था। केडी सिंह बाबू स्टेडियम(KD Singh Babu Stadium) में मो.तौहीद (अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच) से प्रशिक्षण ले रही रीतू पाल(Ritu Pal) को अपने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट(International Tournament) में ही कांस्य पदक जीतने पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ की अध्यक्ष अलका दास, महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
रीतू ने अपनी प्रतिभा का लोहा
आनंदेश्वर पांडेय ने कहा कि रीतू ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यह निश्चय ही आगे चलकर स्वर्ण पदक लाएगी। भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन करेगी। भारतीय खिलाड़ियो ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।
Atmanirbhar Assam Abhiyan: 25 हजार उद्यमियों को दी गई पहली किस्त, इतने हजार लोगों ने उठाया लाभ
गोल्डन ईगल भारत को सेमीफाइनल में कजाखिस्तान ने कड़े मुकाबले के बाद 31-26 से हराया। इसके बाद तीसरे स्थान के मुकाबले में गोल्डन ईगल भारत ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में मात्र एक गोल के अंतर से जीत दर्ज की। भारत ने यह मुकाबला 25-24 से जीता। इस मैच में लखनऊ की रीतू पाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई।
Join Our WhatsApp Community