पश्चिम बंगाल में मतदान समाप्त हो गया है और एग्जिट पोल के परिणामों पर सबकी नजर है। हालांकि अंतिम फैसला दो मई को मतों की गिनती के साथ होगा। इस बीच एग्जिट पोल के नतीजों में अलग-अलग परिणाम दिखाए जा रहे हैं।
फिलहाल पार्टियों की जीत-हार के साथ ही बंगाल के नंदीग्राम पर भी लोगों की नजर टिकी हुई है। यहां तृणमूल कांग्रेस पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के बीच कांटे की टक्कर है।
इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में ममता की हार
इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के अनुसार प्रदेश में भाजपा को बड़ी बढ़त मिलती हुए दिख रही है। इसके साथ ही यह भी दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री नंदीग्राम से हार सकती हैं। बता दें कि अपनी जीत के लिए ममता बनर्जी ने पूरी ताकत झोंक दी है। दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कई रैलियां और सभाएं कर अधिकारी की जीत को सुनिश्चित करने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ेंः एग्जिट पोल्सः पश्चिम बंगाल में भाजपा को बड़ा फायदा, लेकिन टीएमसी की जीत की हैट्रिक!
ममता के दायां हाथ हुआ करते थे सुवेंदु
बता दें कि सुवेंदु अधिकारी कभी ममता बनर्जी के दायां हाथ हुआ करते थे, लेकिन इस चुनाव से कुछ महीने पहले उन्होंने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। ममता ने भी इस चुनौती को स्वीकार करते हुए अपनी पारंपरिक भवानीपुर सीट को छोड़कर नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि नंदीग्राम में किसकी जीत होती है और किसकी हार। हालांकि इसके लिए दो मई तक इंतजार करना पड़ेगा।