Prayagraj Maha Kumbh 2025: सीएम योगी ने किया महाकुंभ के लोगो का अनावरण, तैयारियों का लिया जायजा

संगमनगरी में महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्री बड़े हनुमानजी के दरबार में दर्शन पूजन किया। मंदिर पहुंचने पर महंत बलवीर गिरि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

91

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) रविवार को महाकुम्भ-2025 (Maha Kumbh-2025) की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ के प्रतीक चिह्न (लोगो) का अनावरण किया। योगी ने मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री राकेश सचान और मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नन्दी के साथ स्पेशल बोट से संगम (Sangam) का निरीक्षण किया। करीब एक घंटे तक उन्होंने विभिन्न कार्यों का जायजा लिया और घाटों की स्थिति देखी, साथ ही कुम्भ को लेकर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

संगमनगरी में महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्री बड़े हनुमानजी के दरबार में दर्शन पूजन किया। मंदिर पहुंचने पर महंत बलवीर गिरि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हनुमानजी की पूजा-अर्चना की और आरती उतारी। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री योगी वीआईपी घाट से स्पेशल बोट द्वारा संगम निरीक्षण के लिए निकल गए।

यह भी पढ़ें – UP News: उत्तर प्रदेश में 8 नवंबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, आदेश जारी

मंगलाचरण और स्वस्तिवाचन के साथ परेड मैदान में मुख्यमंत्री के साथ साधु-संतों की महाकुम्भ मेले की तैयारी को लेकर बैठक शुरू हो गई। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महामंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों और प्रमुख साधु-संतों का स्वागत अभिनंदन किया गया।

महाकुम्भ की तैयारी के लिए 13 अखाड़े के साथ दंडीवाड़ा, आचार्य वाड़ा, प्रयागवाल सभा तीर्थ पुरोहितों के अलावा बैरागी, संन्यासी, वैष्णव संतों के प्रमुख पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। इनके अलावा खास चौक के भी संत अपने पूरे जमात के साथ पहुंचे हैं। अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री मुलाकात भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ के प्रतीक चिह्न (लोगो) का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने वेबसाइट और ऐप भी लॉन्च किए।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.