Uttar Pradesh: 20 दिन से फरार है सीमा, यूपी पुलिस ने घर पर चिपकाया BNS का नोटिस

रविवार शाम यूपी पुलिस ने जाहिद बेग के भदोही वाले घर पर धारा 84 बीएनएस का नोटिस चस्पा कर दिया है। नोटिस में कहा गया है कि अगर सीमा न्यायालय के सामने हाजिर नहीं होती हैं तो नियमानुसार संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

342
Photo : X : @bhadohipolice

उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक जाहिद बेग (MLA Zahid Beg) की पत्नी की तलाश कर रही है। पुलिस दो मामलों में जाहिद बेग (Seema Beg) की पत्नी सीमा बेग की तलाश कर रही है। फरार सीमा के न मिलने पर जाहिद बेग के घर पर नोटिस (Notice) भी चस्पा किया गया है। पुलिस ने सपा विधायक जाहिद बेग के भदोही स्थित आवास पर नोटिस चस्पा किया है। पुलिस ने ढोल बजवाकर नोटिस चस्पा किया।

बता दें कि सपा विधायक की पत्नी सीमा बेग दो मामलों में फरार हैं। सीमा बेग के न आने पर धारा 84 के तहत नोटिस चस्पा किया गया है। विधायक जाहिद बेग, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ कामकाजी लड़कियों को प्रताड़ित करने, नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने और बाल तस्करी के आरोप में केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें – West Bengal: बीरभूम के कोयला खदान में विस्फोट से 5 की मौत, कई घायल 

20 दिनों से फरार सीमा
इस मामले में विधायक की पत्नी सीमा बेग पिछले 20 दिनों से फरार हैं। विधायक जाहिद बेग जहां नैनी जेल में बंद हैं, वहीं उनका आरोपी बेटा जैम वाराणसी जिला जेल में बंद है। रविवार शाम को यूपी पुलिस ने जाहिद बेग के भदोही स्थित घर पर छापेमारी कर धारा 84 बीएनएस के तहत नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में कहा गया है कि अगर सीमा कोर्ट में पेश नहीं होती हैं तो नियमानुसार संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.