Accident: राजस्थान में सड़क हादसा, टोल बूथ पर टूरिस्ट बस की ट्रक से टक्कर; 1 की मौत और कई घायल

हादसे के बाद पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचा और मृतका की बॉडी हॉस्पिटल की माेर्चरी में रखवाई।

102

मंगलवार सुबह राजस्थान (Rajasthan) के ब्यावर जिले (Beawar District) में एक टोल बूथ (Toll Booth) के पास खड़े ट्रक से आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की एक पर्यटक बस (Tourist Bus) टकरा गई। हादसे (Accident) में बस के केबिन में बैठी 60 साल की महिला उछल कर नीचे गिर गई और बस के पहिए के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। हादसे में 13 टूरिस्ट घायल हुए। बस में करीब 40 लोग सवार थे।

हादसे के बाद पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचा और मृतका की बॉडी हॉस्पिटल की माेर्चरी में रखवाई। जैतारण थाने के एएसआई कैलाश नायक ने बताया कि आंध्र प्रदेश के कुछ एडवोकेट अपनी फैमेली के साथ जैसलमेर घूमने आए थे। मंगलवार असलुबह वे वापस आंध्र प्रदेश की तरफ जा रहे थे।

यह भी पढ़ें – Haryana Election Result: रुझानों में भाजपा को बहुमत, तीसरी बार सत्ता स्थापित करने की ओर अग्रसर

इस दौरान ब्यावर जिले के जैतारण थाना क्षेत्र के बिराटिया टोल प्लाजा के पास खड़े ट्रक से बस टकरा गई। हादसे में बस के केबिन में बैठी आंध्र प्रदेश के सूर्य राव पेठा (विजयवाड़ा) निवासी 60 साल की शंकरादेवी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद बस का कांच तोड़कर नीचे गिर गई। जिस बस में सवार थी उसी का चक्का उनके ऊपर से निकल गया। जिससे उनकी मौत हो गई। बस में करीब 40 सवारियां थी। जिसमें 13 जने घायल हो गए और अन्य कुछ लोगों को भी चोटें आईं।

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ब्यावर रेफर किया। घायलों को बस से निकालकर हॉस्पिटल तक ले जाने में 108 एम्बुलेंस के प्यारचंद खटीक, प्रभुसिंह कईयों का सहयोग रहा। हादसे में बिहार के बोध गया (बस्तीपुर) निवासी 25 साल के शामू कुमार पुत्र कामेश्वर, करोली जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र निवासी 34 साल के मनोज पुत्र विष्णु प्रजापत, गुरु नगर विजयवाड़ा निवासी नागार्जुन पुत्र वागाराजू, विजयवाड़ा आंध्रप्रेदश निवासी 56 सान र गंगा भवानी पत्नी रामरेड्‌डी, विजयवाड़ा आंध्रप्रेदश निवासी 53 साल की कमला पत्नी चंद्रनागराज, आंध्रप्रदेश अशोक नगर (विजयवाड़ा) निवासी 58 साल की जंगा जयलक्ष्मी पत्नी वामिसीता रेड्‌डी, विजयवाड़ा निवासी 67 साल के रतद्रप्रसाद पुत्र राम, विजयवाड़ा निवासी 40 साल के जनसीरानी पत्नी दुर्गाप्रसाद, विजयवाड़ा निवासी 46 साल की केएम स्वामी पत्नी मेघरामा, विजयवाड़ा निवासी 46 साल की अन्नू पालारेड्‌डी पुत्री विजववाड़ा निवासी 53 साल के जयाप्रसाद, श्रीनिवास पुत्र नरसिंहा, विजयवाड़ा निवासी 17 साल की टी दिविजा पुत्री केवी रंगा, 54 साल के शियाराम प्रसाद पुत्र सुंदरराम घायल हो गए।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.