Maharashtra: एमआईएम के पूर्व सांसद और महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे को उनके राष्ट्र विरोधी कृत्य के कारण वोट देने के अधिकार से वंचित कर दिया गया था।
शिव सेना उबाठा नेता और विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने कहा कि एमआईएम ऐसी पार्टी है, जो देश विरोधी कार्य करती है और हम उन्हें अपने साथ नहीं लेना चाहते हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जलील ने न्यूज चैनल से बात करते हुए दानवे को ही चुनौती दी, ‘दानवे को बताना चाहिए कि हमने किस तरह का देशविरोधी काम किया है। राष्ट्र विरोधी कार्य दानवे की पार्टी के नेता बाला साहब ठाकरे ने किया था। इसलिए उनका वोट देने का अधिकार चुनाव आयोग ने छह साल के लिए छीन लिया था। देश में बहुत कम लोग ऐसे हैं, जो मताधिकार से वंचित रहे।”
.. तो हमें गिरफ्तार करो
जलील ने कहा, “अगर हमने राष्ट्र-विरोधी कृत्य किए हैं, तो जब अंबादास दानवे की पार्टी राज्य में भाजपा के साथ सत्ता में थी, तब हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? यह गंभीर आरोप है कि हम देश विरोधी काम कर रहे हैं.’ एसी ऑफिस में बैठकर बातचीत करने में समय बर्बाद करने की बजाय आज आप पैदल चलकर क्रांति चौक पुलिस स्टेशन जा सकते हैं। वहाँ जाओ और सबूत पेश करो और हमें गिरफ्तार करो,” जलील ने चुनौती दी।
उबाठा को चेतावनी
एमआईएम नेता जलील ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शिवसेना को मुस्लिम वोट मिले। उनकी नज़र हमारे चुनावों पर है। उन्हें यह वोट (मुस्लिम समुदाय का) चाहिए लेकिन नेता नहीं। अगर आपने लोकसभा में वोट लिया और लगता है कि विधानसभा में भी यही स्थिति रहेगी तो हम भी देखेंगे कि किसको कितने वोट मिलते हैं।