केंद्रीय कपड़ा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के फायर ब्रांड गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) 18 से 22 अक्टूबर के मध्य यात्रा (Madhya Yatra) पर निकलेंगे। इस यात्रा का नाम ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ (Hindu Swabhiman Yatra) होगा।
इस बाबत उन्होंने हमारे बेगूसराय संवाददता से बातचीत में कहा कि इस यात्रा के दौरान मैं हिंदुओं (Hindus) को जागरूक करूंगा। क्योंकि, राहुल गांधी जैसे नेता हिंदुओं को जातियों के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि, मुसलमानों (Muslims) की जाति नहीं बताते हैं। ये लोग कोशिश करते हैं कि मुसलमानों का एकतरफा वोट अपने हिस्से में ले लें। इसलिए मैं अब हिंदुओं को यही संदेश देना चाहता हूं कि बंटोगे तो कटोगे।
यह भी पढ़ें – MEA: नालंदा विश्वविद्यालय में आसियान छात्रों के लिए छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी, जानिये कितनी हुई
गिरिराज सिंह ने कहा कि आज बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को देखकर असहनीय पीड़ा हो रही है। इस बीच भारत में भी कुछ ऐसे लोग सामने आएं, जिन्होंने यह कहने से कोई गुरेज नहीं किया कि भारत में भी बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा होगी। यह सुनने के बाद मुझे अत्यंत पीड़ा हुई। इसके बाद मैंने फैसला किया कि मैं हिंदुओं को जगाने का काम करूं।
भाजपा नेता गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर को भागलपुर से यात्रा की शुरुआत करेंगे, फिर 19 अक्टूबर को कटिहार, 20 अक्टूबर को पूर्णिया, 21 अक्टूबर को अररिया, और 22 अक्टूबर को किशनगंज जाएंगे। जिन जिलों में भाजपा नेता जायेंगे वो सभी मुस्लिम बहुल जिले हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community