Uttarakhand: फिर से ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश! उत्तराखंड में बड़ा हादसा टला

उत्तराखंड के रुड़की में रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर मिलने की घटना ने एक बार फिर रेलवे और उसकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

104
Photo : X

उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुड़की (Roorkee) में रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) मिला। जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी (Goods Train) को पलटने की साजिश के तहत रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखे गए थे। जिस ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला, उस पर सेना का सामान लेकर जा रही मालगाड़ी को चलना था। लोको पायलट (Loco Pilot) की सतर्कता से बड़ा हादसा (Accident) टल गया।

मिली जानकारी के अनुसार, रुड़की के ढंढेरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर मिला। रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर देखकर मालगाड़ी के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन को रोक दिया। लोको पायलट ने तुरंत इसकी सूचना मुरादाबाद स्थित रेलवे कंट्रोल रूम के अधिकारियों को दी। इस सूचना के बाद रेलवे स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा और गैस सिलेंडर को ट्रैक से हटाया गया। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – Earthquake: असम और भूटान के कई हिस्सों में 4.6 तीव्रता का भूकंप, लोग घरों से बाहर भागे

सुबह करीब साढ़े छह बजे मिला सिलेंडर
बता दें कि जिस स्थान पर गैस सिलेंडर मिला, वहां रेलवे ट्रैक के एक तरफ सैन्य क्षेत्र की दीवार है। रेलवे टीम के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सिलेंडर उठाया तो वह खाली था, जिसे ढंढेरा स्टेशन मास्टर ने कब्जे में ले लिया। रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे कर्मचारियों ने 5 किलोमीटर तक पटरियों की तलाश की, लेकिन सिलेंडर रखने वाले का पता नहीं चल सका।

रेलवे ने दर्ज कराई एफआईआर
ढंढेरा स्टेशन मास्टर की ओर से राजकीय रेलवे पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जीआरपी ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.