Bahraich Communal Violence: बहराइच सांप्रदायिक दंगे में SHO समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित, ग्रामीण सड़कों पर उतरे

खबर लिखे जाने तक सूचना पर पहुंचीं पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारी के द्वारा लोगों को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश की जा रही है।

128

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) के महाराजगंज (Maharajganj) में हुए मूर्ति विसर्जन (Idol Immersion) को लेकर हुए सांप्रदायिक दंगे (Communal Riots) में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने थाना प्रभारी सुरेश वर्मा और तहसील चौकी प्रभारी शिवकुमार सरोज को निलंबित (Suspended) कर दिया है। उपद्रवियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस मामले में मृतक राम गोपाल के परिवार के लोग आरोपितों का एनकाउंटर और उनके घर की कुर्की की मांग को लेकर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रशासन उन्हें समझाने का प्रयासरत है।

एसपी ने बताया कि रविवार को मूर्ति विसर्जन को लेकर दो समुदाय के बीच पथराव, आगजनी और फायरिंग हुई थी। इस घटना में राम गोपाल की मृत्यु हो गई। घटना को लेकर परिवार और ग्रामीण आक्रोशित हैं। प्रदर्शनकारी शव लेकर गांव से प्रदर्शन करते हुए तहसील मुख्यालय तक पहुंच गए।

यह भी पढ़ें – Mumbai Toll Tax Free: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, अब मुंबई के टोल बूथ पर नहीं देना होगा टैक्स; जानें क्या बोले मनसे नेता

खबर लिखे जाने तक सूचना पर पहुंचीं पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारी के द्वारा लोगों को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से स्थिति काबू में नहीं है और शव रखकर प्रदर्शन जारी है।

मुख्य आरोपी सलमान समेत 25 गिरफ्तार
बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद बहराइच के कई इलाकों में हिंसा भड़क उठी। इस बीच देर रात मुख्य आरोपी सलमान समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। सूत्रों के अनुसार, 20 से 25 लोगों के गिरफ्तार होने की खबर है। दूसरी ओर पूजा समिति देर रात तक इस बात पर अड़ी रही कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। देर रात तक सड़कों पर आरोपियों को फांसी देने की मांग के नारे गूंजते रहे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.