Pradhan Mantri Awas Yojana: उत्तराखंड में 12 हजार 144 आवास पूर्ण, 11 हजार से अधिक निर्माणाधीन

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 03 करोड़ मकानों की स्वीकृति देशभर में दी गई है। जिनमें से 01 करोड़ मकान शहरी क्षेत्रों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।

68

Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बीएलसी(BLC) के माध्यम से 36 परियोजनाओं पर कार्य गतिमान(Work in progress on 36 projects) है। जिसमें लगभग 25 हजार 972 स्वीकृत आवासों में से लगभग 12 हजार 144 आवास पूर्ण(Out of about 25 thousand 972 approved houses, about 12 thousand 144 houses are completed) हो चुके हैं और लगभग 11 हजार 962 आवास निर्माणाधीन(11 thousand 962 houses are under construction) हैं।

20 परियोजनाएं संचालित
यह जानकारी 14 अक्टूबर को विधानसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने दी। इस दौरान मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मार्च 2022 से शुरू हो पाई है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत ईएचपी के माध्यम से 20 परियोजनाएं संचालित हैं। जिसके अन्तर्गत लगभग 15 हजार 960 आवास स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें लगभग 14 हजार 248 आवास निर्माणाधीन हैं, जबकि लगभग 1696 आवास पूर्ण हो चुके हैं। दिसम्बर 2024 तक अवशेष कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि हमारा मकसद है कि हर गरीब को छत मुहैया करायी जाए और लाभार्थी को ससमय इसका लाभ मिले। इसके लिए हमारा विभाग प्रतिबद्ध है।

Hardeep Singh Nijjar Killing: भारत कनाडा से वापस बुलाएगा अपने उच्चायुक्त, विदेश मंत्रालय ने कनाडा सरकार को लेकर कही ये बात

देश भर में तीन करोड़ मकानो की स्वीकृति
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 03 करोड़ मकानों की स्वीकृति देशभर में दी गई है। जिनमें से 01 करोड़ मकान शहरी क्षेत्रों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के कार्य 2024 से 2029 तक किए जाएंगे। जिसमें विभाग की ओर से एमओयू कर कार्ययोजना तैयार की गई है और बहुत जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 पर कार्य शुरू किया जाएगा। बैठक में सचिव शहरी विकास, नितेश कुमार झा, अपर सचिव/निदेशक शहरी विकास, नितिन भदौरिया, सं.मु.प्र., उत्तराखंड आवास विकास परिषद, पीसी दुम्का एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.