Air travel: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा(Bhuntar Airport of Kullu) से अब राजस्थान के जयपुर के लिए विमान सेवा शुरू(Flight service started for Jaipur) हो गई है। 14 अक्टूबर को जयपुर से 56 यात्रियों को लेकर पहली उड़ान भुंतर पहुंची(First flight reached Bhuntar) और यहां से 21 यात्रियों को लेकर जयपुर के लिए रवाना(Left for Jaipur with 21 passengers) हुई। यह हवाई उड़ान हफ्ते में दो दिन(Air flight two days a week) होगी। इससे राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबार को भी काफी फायदा(Tourism business also benefits a lot) मिलेगा और सैलानियों को काफी कम कीमत में हवाई उड़ान(Air flight at low cost) का भी मजा मिलेगा।
हफ्ते में दो बार मिलेगी सेवा
एलाइंस एयर के स्थानीय मैनेजर मनीष ने बताया कि पिंक सिटी के लिए नई हवाई सेवा आरंभ हो गई है और हफ्ते में दो दिन सेवा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर विमान सेवा सोमवार और बुधवार को मिलेगी और 55 मिनट के सफर में एलायंस एयर का 71 सीटर विमान जयपुर से सुबह 8:20 बजे उड़ान भरेगा और सुबह 10:15 पर लैंड करेगा। 20 मिनट रुकने के बाद 10:35 बजे सुबह वापस उड़ान भरेगा और 12:40 पर जयपुर पहुंचेगा।
2500 रुपये में पर्यटक कर पाएंगे जयपुर का सफर
भुंतर हवाई अड्डा से मात्र 2500 रुपये में सैलानी अब जयपुर का सफर पूरा कर पाएंगे। इससे पहले राजस्थान के जयपुर जाने के लिए यात्रियों को टैक्सी का सहारा लेना पड़ता था और टैक्सी में उन्हें 35 हजार से अधिक का किराया खर्च करना पड़ता था। अब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इस हवाई सेवा को शुरू किया है। इस हवाई सेवा के शुरू होने से यात्री जयपुर से कुल्लू और कुल्लू से जयपुर का सफर कम समय और कम पैसों में कर सकेंगे।