Predator Drones: जल्द भारत आएगा 31 प्रीडेटर ड्रोन, अमेरिका के साथ समझौते पर हस्ताक्षर

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने 15 अक्टूबर (मंगलवार) को इस अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है, जिसमें 15 ड्रोन नौसेना को दिए जाएंगे और बाकी को सेना और वायुसेना के बीच बराबर-बराबर बांटा जाएगा।

399

Predator Drones: भारत (India) और अमेरिका (America) ने 31 प्रीडेटर ड्रोन (31 Predator Drones) के लिए 32,000 करोड़ रुपये (Rs 32000 crore) के सौदे को अंतिम रूप दिया है, जिससे भारतीय सेना (Indian Army) की निगरानी क्षमताओं में और वृद्धि होगी।

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने 15 अक्टूबर (मंगलवार) को इस अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है, जिसमें 15 ड्रोन नौसेना को दिए जाएंगे और बाकी को सेना और वायुसेना के बीच बराबर-बराबर बांटा जाएगा।

यह भी पढ़ें- West Bengal: जूनियर डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल 11वें दिन भी जारी, गतिरोध जारी

डील साइनिंग
भारत में रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) सुविधा के लिए मंगलवार को एक विदेशी सैन्य बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस डील को औपचारिक रूप देने के लिए अमेरिकी सेना और कॉर्पोरेट प्रतिनिधि पहले से ही भारत में हैं। इस समारोह में नौसेना प्रणाली और अधिग्रहण प्रबंधक के संयुक्त सचिव सहित शीर्ष भारतीय रक्षा अधिकारियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें- Kolkata Metro: कोलकाता मेट्रो में फिर तकनीकी खराबी, दक्षिणेश्वर और गिरीश पार्क के बीच यातायात बाधित

रणनीतिक चर्चा
कुछ हफ़्ते पहले रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में दीर्घकालिक डील पर मुहर लग गई। भारत चेन्नई के पास आईएनएस राजाली, गुजरात में पोरबंदर और सरसावा और उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जैसी जगहों पर ड्रोन तैनात करेगा। सैन्य ज़रूरतों के वैज्ञानिक विश्लेषण के आधार पर तीनों सेनाओं के बीच हुए डील के ज़रिए ड्रोन हासिल किए गए।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.