Stock market: बिकवाली के दबाव में गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, फिर भी निवेशक हुए मालामाल! कैसे जानिये

घरेलू शेयर बाजार 15 अक्टूबर की शुरुआती मजबूती के बाद गिरावट का शिकार हो गया। 15 अक्टूबर के कारोबार की मजबूत शुरुआत हुई थी।

89

Stock market: घरेलू शेयर बाजार(Domestic stock market) 15 अक्टूबर की शुरुआती मजबूती के बाद गिरावट का शिकार(Victim of decline) हो गया। 15 अक्टूबर के कारोबार की मजबूत शुरुआत(Strong start of business) हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में तेजी(Sensex and Nifty move higher) भी आई, लेकिन पहले घंटे के कारोबार में ही मुनाफा वसूली(Profit booking) शुरू हो जाने के कारण शेयर बाजार(Stock market) ने लाल निशान में गोता लगा दिया। हालांकि खरीदारों ने कई बार लिवाली का जोर बनाने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली के दबाव(Selling pressure) की वजह से पूरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार(Stock market traded with a decline) करता रहा। दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.19 प्रतिशत और निफ्टी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद(Sensex closed with a decline of 0.19 percent and Nifty closed with a decline of 0.28 percent) हुए।

आज के कारोबार में मेटल, ऑटोमोबाइल और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली होती रही। इसी तरह ऑयल एंड गैस, एनर्जी और आईटी इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, रियल्टी, एफएमसीजी, मीडिया, टेक, कंज्यूमर ड्यूरेबल और कैपिटल गुड्स इंडेक्स खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में बंद हुए। छोटे और मंझोले शेयरों में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

संपत्ति में 25 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी
शेयर बाजार में आई कमजोरी के बावजूद छोटे और मंझोले शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 25 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 463.87 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 463.62 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 25 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

106 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,064 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,068 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,890 शेयरों में गिरावट का रुख रहा। वहीं, 106 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,504 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,192 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,312 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर बढ़त के साथ और 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

खरीदारी का सपोर्ट मिला
बीएसई का सेंसेक्स आज 128.81 अंक की मजबूती के साथ 82,101.86 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने से ये सूचकांक 327.39 अंक उछल कर 82,300.44 अंक तक पहुंच गया। हालांकि ये मजबूती अधिक देर तक नहीं टिकी। पहले घंटे के कारोबार में ही चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण थोड़ी देर में ही ये सूचकांक लाल निशान में गिर गया। लगातार हो रही बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 660 अंक से अधिक लुढ़क कर 337.48 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 81,635.57 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी 1 घंटे के कारोबार में हुई खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से 180 अंक से अधिक की रिकवरी करके 152.93 अंक की कमजोरी के साथ 81,820.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

मुनाफा वसूली से सूचकांक को मजबूती
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 58.35 अंक की बढ़त के साथ 25,186.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 84.10 अंक की मजबूती के साथ 25,212.05 अंक तक पहुंच गया, लेकिन सुबह 10 बजे के पहले ही बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक गिर कर लाल निशान में पहुंच गया। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से निफ्टी ऊपरी स्तर से 200 अंक से ज्यादा टूट कर 119.80 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 25,008.15 अंक तक गिर गया। हालांकि आखिरी घंटे के कारोबार में खरीदारी का सहारा मिलने के कारण निफ्टी निचले स्तर से करीब 50 अंक की रिकवरी करके 70.60 अंक की कमजोरी के साथ 25,057.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

Baba Siddique Murder Case: मुंबई पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, हत्या की साजिश में था शामिल

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल 2.35 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.93 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.52 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.28 प्रतिशत और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 1.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एचडीएफसी लाइफ 3.56 प्रतिशत, बजाज ऑटो 3.17 प्रतिशत, विप्रो 3.02 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.66 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.