Kolkata rape-murder case: कोलकाता रेप केस की जांच की स्टेटस रिपोर्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई ने मंगा इतना समय

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने सीबीआई को निर्देश दिया कि वो रेप और वित्तीय अनियमितता के दोनों पहलुओं की जांच को लेकर तीन हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे।

130

Kolkata rape-murder case: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले (cases of rape and murder of doctor) की सुनवाई करते हुए कहा कि सीबीआई (CBI) मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितता (financial irregularities in medical college) की भी जांच कर रही है।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने सीबीआई को निर्देश दिया कि वो रेप और वित्तीय अनियमितता के दोनों पहलुओं की जांच को लेकर तीन हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे।

यह भी पढ़ें- Baba Siddique Murder Case: मुंबई पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, हत्या की साजिश में था शामिल

नेशनल टास्क फोर्स की आखिरी मीटिंग
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नेशनल टास्क फोर्स को अपने काम में तेज़ी लाने को कहा। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि नेशनल टास्क फोर्स की आखिरी मीटिंग करीब एक महीने पहले 9 सितंबर को हुई थी। चीफ जस्टिस ने इस सवाल उठाते हुए कहा कि इस दरम्यान एक महीने से ज़्यादा के वक़्त में कोई मीटिंग क्यों नहीं हुईं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र सुनिश्चित करें कि नेशनल टास्क फोर्स का काम एक तय समय सीमा में पूरा हो सके। नेशनल टास्क फोर्स की मीटिंग नियमित अंतराल पर होती रहनी चाहिए। सभी सब-ग्रुप की भी नियमित मीटिंग करनी चाहिए। ये पूरी कवायद तीन हफ्ते में पूरी हो जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Maritime Security: कंगाल पाकिस्तान बढ़ा रहा है सैनिक ताकत, नौसेना प्रमुख ने कहा- हम रख रहे हैं पैनी नजर

4 नवंबर को सुनवाई
सुनवाई के दौरान सीबीआई ने बताया कि इस मामले में आरोपी संजय राय के खिलाफ चार्जशीट 7 अक्टूबर को दाखिल कर दी है। ट्रायल कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है। आरोप तय करने को लेकर 4 नवंबर को सुनवाई होनी है। सीबीआई ने कहा कि इस मामले में बाकी आरोपितों की भूमिका को लेकर जांच जारी है। सीबीआई मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितता की भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Election date announcement: 48 विधानसभा क्षेत्रों और 2 संसदीय सीटों पर दो चरणों में होंगे उपचुनाव

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनर्स के अध्यक्ष को नियुक्त
सुप्रीम कोर्ट ने 20 अगस्त को नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया था। नेशनल टास्क फोर्स को डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और काम के लिए सुविधानक माहौल बनाने को लेकर अपने सुझाव देने हैं। सुप्रीम कोर्ट ने वाइस एडमिरल सर्जन आरके सरीन, एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल गैस्ट्रोलॉजी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रेड्डी, एम्स दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. एम श्रीवास, निमहंस बैंगलुरु के डॉ. प्रतिमा मूर्ति, एम्स जोधपुर के डायरेक्टर डॉ. पुरी, गंगाराम अस्पताल के एमडी डॉ. रावत, एक्स के कार्डियोलॉजी के प्रमुख प्रो. अनिता सक्सेना, मुंबई मेडिकल कॉलेज के डीन प्रो. पल्लवी सप्रे और एम्स के न्यूरोलॉजी डॉ. पद्मा श्रीवास्तव को टास्क फोर्स का सदस्य नियुक्त किया था। सुप्रीम कोर्ट ने इसके अलावा पांच पदेन सदस्यों में केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव, केंद्र सरकार के गृह सचिव, परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव, नेशनल मेडिकल कमीशन के चेयरपर्सन और नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनर्स के अध्यक्ष को नियुक्त किया है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.