Gujarat: वाटर टैंक के ड्रेनेज सिस्टम में जांच के दौरान हादसा, पांच लोगों की मौत! ये है कारण

गुजरात के कच्छ जिले के कांडला की औद्योगिक इकाई में बीती रात एक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि कांडला की इमामी एग्रोटेक कंपनी में सुपरवाइजर वाटर टैंक का ड्रेनेज सिस्टम देखने गया था।

105

Gujarat के कच्छ जिले के कांडला की औद्योगिक इकाई(Industrial unit of Kandla in Kutch district) में बीती रात दम घुटने से 5 लोगों की मौत(5 people died due to suffocation) हो गई। बताया गया कि कांडला की इमामी एग्रोटेक कंपनी(Emami Agrotech Company) में सुपरवाइजर वाटर टैंक (Water tank)का ड्रेनेज सिस्टम(Drainage system) देखने गया था। सुपरवाइजर के अंदर जाने के बाद उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर 4 अन्य लोग भी अंदर गए।इन सभी की ड्रेनेज सिस्टम के अंदर दम घुटने से मौत हो गई। कंपनी की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 रुपये देने की घोषणा(Announcement to give Rs 10 each to the families of all the deceased) की गई है।

मृतकों में ये शामिल
कांडला मरीन पुलिस के अनुसार इस घटना में सिद्धार्थ तिवारी, अजमत खान, आशीष गुप्ता, आशीष कुमार और संजय ठाकोर नामक श्रमिकाें की मौत हो गई। सभी के शवाें काे पोस्टमार्टम के लिए रामबाग सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया है। कंपनी के एचआर सुनील यादव के अनुसार बीती रात 12.30 बजे के आसपास इन्चार्ज-सुपरवाइजर सिद्धार्थ तिवारी वाटर टैंक का ड्रेनेज सिस्टम जांच करने गया था।

बचाने में गई चार मजदूरों की जान
इस दौरान वह दुर्घटनावश टंकी में गिर गया। टंकी के अंदर घुटन होने पर वह चिल्लाने लगा, उसकी आवाज सुनकर 4 अन्य श्रमिक भी उसे बचाने काे टंकी के अंदर गए। लेकिन टंकी के अंदर गैस होने की वजह से सभी घुटन के कारण बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। बाद में रात 1 बजे कंपनी के वरिष्ठ लोगों को जानकारी दी गई। फायर ब्रिगेड के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।

Emergency landing: पिथौरागढ़ में मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैडिंग, ये है कारण

टंकी से निकालने के बाद सभी 5 लाेगाें को आदिपुर सरकारी रामबाग हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने इन सभी को मृत घोषित कर दिया। कंपनी की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 रुपये देने की घोषणा की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.