महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों ने यहां की महाविकास आघाड़ी सरकार को हर तरह के कड़े प्रतिबंध लागू करने पर बेबस कर दिया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने वहां से आने वाले यात्रियों के लिए सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। सरकार ने इन दोनों राज्यों को अत्यधिक कोरोना प्रभावित राज्य मानते हुए वहां से आने वाले लोगों के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने संबंधित विभागों को उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आने वाले यात्रियों पर पैनी नजर रखने का आदेश दिया है। बता दें कि हर दिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए उद्धव सरकार ने प्रदेश में ब्रेक द चेन के तहत 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है।
ये है आदेश
प्रदेश के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने इस बारे में आदेश जारी किया है। यह आदेश राज्य सरकार द्वारा एहतियात के तौर पर जारी किया गया है क्योंकि पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। 18 अप्रैल, 2021 को जारी आदेश में अन्य स्थानों के साथ, इन दो राज्यों को भी शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ेंः कितने विश्वसनीय रहे हैं एग्जिट पोल्स! जानने के लिए पढ़ें ये खबर
नियमों का करना होगा पालन
आदेश में कहा गया है कि इन दोनों राज्यों को कोरोना संक्रमण के मामले में अति संवेदनशील मानते हुए राज्य सरकार ने वहां से आने वाले यात्रियों के लिए दिशानिर्देश तैयार किए हैं। संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे इस दिशानिर्देश को उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आने वाले यात्रियों के लिए लागू करें।