Rajasthan: जयपुर में RSS के कार्यक्रम में चाकुओं और लाठियों से हमला, कई कार्यकर्ता घायल

जयपुर में आरएसएस द्वारा मनाए जा रहे शरद पूर्णिमा महोत्सव के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने लोगों पर चाकू से हमला कर उत्पात मचाया। चाकूबाजी में सात से आठ आरएसएस कार्यकर्ता घायल हो गए।

143
Photo : X : @chaturvediarun1

राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक कार्यक्रम के दौरान चाकू (Knife) और लाठियों (Sticks) से हमला (Attack) हुआ है। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, जयपुर के करणी विहार में शरद पूर्णिमा के मौके पर खीर बांटी जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं पर चाकू और लाठियों से हमला कर दिया। इस घटना में सात से आठ कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, घटना करणी विहार इलाके की है जहां गुस्साई भीड़ ने थाने का घेराव कर हंगामा किया। करणी विहार थाना क्षेत्र के रजनी विहार में रात करीब साढ़े नौ बजे शरद पूर्णिमा पर आरएसएस के खीर वितरण कार्यक्रम में कुछ लोगों ने चाकू घोंप दिया।

यह भी पढ़ें – Haryana: भाजपा ने नायब सैनी सरकार में की सभी जातियों को साधने की कोशिश, बगवात से बचने की कवायद

भाजपा नेता पहुंचे अस्पताल
घायलों से मिलने के लिए मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक गोपाल शर्मा, भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे। देर रात पुलिस ने आसपास के इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया और घटना में शामिल अन्य युवकों की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी।

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसके चलते अज्ञात लोगों ने आरएसएस कार्यकर्ताओं पर चाकुओं से हमला कर दिया। घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। अस्पताल में हिंदू संगठनों की भारी भीड़ है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.