महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के लिए शिंदे गुट की शिवसेना (Shiv Sena) ने सोमवार (28 अक्टूबर) को उम्मीदवारों (Candidates) की एक और सूची जारी कर दी है। सूची में शिंदे गुट के 13 और दो गठबंधन दलों के उम्मीदवार शामिल हैं। पार्टी ने मुंबा देवी विधानसभा सीट (Mumba Devi Assembly Seat) से भाजपा नेता और प्रवक्ता शाइना एनसी (Shaina NC) को टिकट दिया है। वहीं, संगमनेर से अमोल खटल और श्रीरामपुर से भाऊसाहेब मल्हारी कंवले को मैदान में उतारा है।
मंगलवार (29 अक्टूबर) को महाराष्ट्र में नामांकन की आखिरी तारीख है। इसके बाद नामांकन प्रक्रिया खत्म हो जाएगी और स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू होगी। राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें – Kerala: केरल के कासरगोड मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हादसा, 150 से ज्यादा लोग घायल
कौन हैं शाइना एनसी?
बता दें कि शाइना एनसी साल 2004 में भाजपा में शामिल हुई थीं और वह पार्टी की प्रवक्ता का काम भी संभाल चुकी हैं। उन्होंने पीएम मोदी के लिए एक उर्दू वेबसाइट भी लॉन्च की थी, जिसकी वजह से वह काफी चर्चा में रही थीं। शाइना एनसी एक जाने-माने बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखती हैं। शाइना ने अपनी पूरी शिक्षा मुंबई से हासिल की है लेकिन उनके पास फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइन में एसोसिएट डिग्री है। उनके पिता नाना चुडासमा एक जाने-माने बिजनेसमैन थे। 1990 में उन्हें एक साल के लिए बॉम्बे का शरीफ भी बनाया गया था। शाइना की डिजाइन की हुई साड़ियां बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां पहनती हैं तो वहीं टीवी शो और फिल्मों में एक्टर भी उनकी साड़ियों में अपना जादू बिखेरते हैं। बता दें कि शाइना के नाम सबसे तेज गति से साड़ी पहनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है और इसीलिए उन्हें ‘क्वीन ऑफ ड्रेप्स’ कहा जाता है।
किसको कहां से मिला टिकट
जय महाराष्ट्र
हिंदुहृदयसम्राट वंदनीय शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे आणि वंदनीय धर्मवीर आनंद दिघे साहेबांच्या आशीर्वादाने, शिवसेनेचे मुख्य नेते आणि मुख्यमंत्री मा. ना. श्री. एकनाथजी शिंदे यांच्या आदेशानुसार महाराष्ट्र विधानसभा निवडणूक – २०२४ साठी शिवसेना पक्षाच्या अधिकृत… pic.twitter.com/GzDhMEifmp
— Shivsena – शिवसेना (@Shivsenaofc) October 28, 2024
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community