बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में बड़ा हादसा (Accident) हुआ है। पटना मेट्रो (Patna Metro) के निर्माणाधीन सुरंग (Tunnel Under Construction) में 3 मजदूर फंस गए हैं। इनमें से एक की मौत हो गई। निर्माणाधीन मेट्रो के सुरंग में फंसने से मजदूर (Labourer) की मौत हो गई। अशोक राजपथ पर पटना मेट्रो के लिए सुरंग बनाने का काम चल रहा था। 2 मजदूरों को बचाकर बाहर निकाल लिया गया, दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरंग में मशीन में किसी तरह की खराबी या ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है। 2 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक मजदूर की सुरंग में ही मौत होने की खबर है।
Patna: A major accident occurred at 10 PM on Monday in the under-construction Patna Metro tunnel near NIT Mor in the Pirbahore police station area.
Patna Metro PRO, Monisha Dubey: Tunnel work was underway when the accident occurred. One worker has died, and two are injured. The… pic.twitter.com/XfmmK8h8me
— IANS (@ians_india) October 29, 2024
ओडिशा के रहने वाले हैं मजदूर
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक और गंभीर रूप से घायल मजदूर ओडिशा के रहने वाले हैं। मजदूरों ने पटना मेट्रो प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों के मुताबिक हादसा लापरवाही का नतीजा है। मजदूरों ने बताया कि वे दिन में 12 घंटे काम करते हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
घटना की जांच की जा रही है
इस बीच पटना मेट्रो से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा कैसे हुआ, इसका पता सुरंग के अंदर जाने के बाद ही चल पाएगा। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। फिलहाल काम रोक दिया गया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community