Bihar: पटना में निर्माणाधीन मेट्रो टनल में बड़ा हादसा, 3 मजदूर फंसे; 1 की मौत

पटना में मेट्रो के लिए अंडरग्राउंड टनल का निर्माण किया जा रहा है। इसी दौरान टनल में हादसा हुआ, इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई।

129

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में बड़ा हादसा (Accident) हुआ है। पटना मेट्रो (Patna Metro) के निर्माणाधीन सुरंग (Tunnel Under Construction) में 3 मजदूर फंस गए हैं। इनमें से एक की मौत हो गई। निर्माणाधीन मेट्रो के सुरंग में फंसने से मजदूर (Labourer) की मौत हो गई। अशोक राजपथ पर पटना मेट्रो के लिए सुरंग बनाने का काम चल रहा था। 2 मजदूरों को बचाकर बाहर निकाल लिया गया, दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरंग में मशीन में किसी तरह की खराबी या ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है। 2 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक मजदूर की सुरंग में ही मौत होने की खबर है।

यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Elections: नामांकन का आज आखिरी दिन, महायुति ने अभी भी कुछ सीटों पर नहीं की उम्मीदवारों की घोषणा

ओडिशा के रहने वाले हैं मजदूर
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक और गंभीर रूप से घायल मजदूर ओडिशा के रहने वाले हैं। मजदूरों ने पटना मेट्रो प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों के मुताबिक हादसा लापरवाही का नतीजा है। मजदूरों ने बताया कि वे दिन में 12 घंटे काम करते हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

घटना की जांच की जा रही है
इस बीच पटना मेट्रो से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा कैसे हुआ, इसका पता सुरंग के अंदर जाने के बाद ही चल पाएगा। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। फिलहाल काम रोक दिया गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.