Madhya Pradesh: पीएम मोदी ने धनतेरस पर MP को दी बड़ी सौगात, तीन नए मेडिकल कॉलेजों का किया लोकार्पण

मध्य प्रदेश में मुख्य कार्यक्रम मंदसौर में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि हम देश की जनता को महंगे इलाज के बोझ से निकाल कर रहेंगे।

100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने धनतेरस (Dhanteras) पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को एक साथ कई सौगातें दीं। उन्होंने मंगलवार को प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेज (Medical College) का वर्चुअली लोकार्पण (Virtual Inauguration) किया। ये मेडिकल कॉलेज-मंदसौर, नीमच और सिवनी में खोले जा रहे हैं। तीनों मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस (MBBS) की 100-100 सीटें होंगी। प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) से लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। उन्होंने प्रदेश के 81 लाख किसानों के खाते में राज्य सरकार की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 1624 करोड़ रुपये की राशि भी ट्रांसफर की। उन्होंने मध्य प्रदेश के 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को वर्चुअली नियुक्ति पत्र भी सौंपे।

मध्य प्रदेश में मुख्य कार्यक्रम मंदसौर में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि हम देश की जनता को महंगे इलाज के बोझ से निकाल कर रहेंगे। देश इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके लिए देशभर में दो लाख से ज्यादा आरोग्य मंदिर खोले गए हैं, जहां कैंसर जैसी बीमारियों की भी जांच हो रही है। इससे लोगों का समय पर इलाज शुरू हो पा रहा है। इससे कई जानें बच रही हैं। ई-संजीवनी योजना के तहत अब तक 30 करोड़ लोग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से परामर्श ले चुके हैं। नि:शुल्क परामर्श मिलने से लोगों के पैसे बचे हैं।

यह भी पढ़ें – Gold-Silver Hallmark: दिवाली के त्योहार पर सोना-चांदी खरीदने से पहले जान लें असली-नकली में फर्क, पढ़ें हॉलमार्क से जुड़ी खबर

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल रूप से 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों काे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत शामिल किए जाने की योजना का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार ने तय किया कि गरीब के पांच लाख रुपये तक के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। देश में लगभग चार करोड़ गरीबों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाया है।

उन्होंने कहा कि एक समय था, जब इलाज में लोगों के घर, जमीने, गहनें सब बिक जाते थे। गंभीर बीमारी के इलाज का खर्च सुनते ही गरीब की आत्मा कांप जाती थी। पैसे की कमी की वजह से इलाज न करा पाने की बेबसी, बेचारगी गरीब को तोड़ कर रख देती थी। मैं अपने गरीब भाई-बहनों को इस बेबसी में नहीं देख सकता था, इसलिए अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के देश के हर बुजुर्ग को अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा। ऐसे बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा। ये योजना मील का पत्थर साबित होगी। घर के बुजुर्ग के पास आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा, तो परिवार के खर्चे भी कम होंगे, उनकी चिंता भी कम होगी।

चुनाव के समय मैंने गारंटी दी थी कि तीसरे कार्यकाल में 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को ‘आयुष्मान योजना’ के अंतर्गत लाया जाएगा। आज धनवंतरि जयंती के दिन ये गारंटी पूरी हो रही है। मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग से क्षमा मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा। मुझे पता तो चलेगा कि आपको कष्ट है, लेकिन मैं आपको सहायता नहीं कर पाऊंगा, ​क्योंकि अपने राजनीति स्वार्थ के कारण दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार ‘आयुष्मान भारत योजना’ से जुड़ नहीं रही है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के समय दुनियाभर ने हमारी सफलता को देखा। आजादी के छह-सात दशक में जो काम नहीं हुआ, वो बीते 10 साल में हुआ। बीते 10 साल में देश में रिकॉर्ड संख्या में नए एम्स और मेडिकल कॉलेज खोले गए। अस्पतालों की बढ़ती संख्या बताती है कि मेडिकल सीटें भी बढ़ रही हैं। एमपी, यूपी, कर्नाटक में आज मेडिकल कॉलेज का उद्धाटन और शिलान्यास हुआ है। इंदौर में अस्पताल का लोकार्पण हुआ है। पीथमपुर में ईएसआईसी अस्पताल खुला है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए मिशन इंद्रधनुष अभियान चला रही है। इससे ना सिर्फ गर्भवती महिलाओं की जिंदगी बच रही है, नवजात शिशुओं का जीवन बच रहा है, बल्कि वो गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से भी बच रहे हैं। मैं अपने देश के गरीब और मध्यम वर्ग को महंगे इलाज के बोझ से बाहर निकालकर ही रहूंगा और देश आज इसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमारी सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करके भी देशवासियों के पैसे बचा रही है। आज हमने यू वीन प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म के साथ ही भारत के पास अपना एक टेक्नोलाजी एडवांस्ड इंटरफेस होगा।

मंदसौर से पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव नीमच पहुंचे थे। यहां उन्होंने नीमच से झालावाड़ फोर लेन बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बाबा रामदेव की पतंजलि संस्था यहां की औषधि फसलें खरीदेगी। इसके लिए एमओयू साइन हुआ है। उन्होंने यहां विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.