Accident: बेकाबू बस पुलिया से टकराई, 11 लोगों की मौत! इस कारण हुआ हादसा

राजस्थान के सीकर के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके में 29 अक्टूबर को एक बेकाबू बस पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में ग्यारह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हुए हैं।

114

Accident: राजस्थान के सीकर के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके में 29 अक्टूबर को एक बेकाबू बस पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में ग्यारह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल पहुंचाया। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर संवेदना व्यक्त की है।

तेज रफ्तार में थी बस
पुलिस के अनुसार बस सुजानगढ़ से वाया सालासर-लक्ष्मणगढ़-नवलगढ़ जा रही थी। बस की रफ्तार तेज होने के कारण बस एक घुमाव में नहीं घुम पाई और सामने पुलिया से टकरा गई। फिलहाल, घायलों को जिला अस्पताल लक्ष्मणगढ़ पहुंचाया गया है। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। लक्ष्मणगढ़ थाने के एएसआई रामदेव सिंह ने बताया कि यात्रियों से भरी एक बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी। लक्ष्मणगढ़ में तेज रफ्तार बस संतुलन बिगड़ने पर पुलिया से जा टकराई। घटनास्थल पर पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य यात्रियों की अस्पताल में मौत हुई है। इस भीषण सड़क हादसे में 33 यात्री घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। शवों को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।

Diwali: हलाल प्रमाणित उत्पादों का बहिष्कार कर मनाएं ‘हलाल मुक्त दिवाली’ ! – हिंदू राष्ट्र समन्वय समिति का आह्वान

दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण हादसा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु का हृदयविदारक समाचार सुनकर आहत हूं। दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इस हादसे को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना के कारण हुई जनहानि दुःखद खबर है। ईश्वर दिवगंत जनों की आत्मा को शांति प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। इस सड़क हादसे पर कई नेताओं ने भी दुख जताया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.