Maharashtra Assembly Elections: एनसीपी शरद पवार के स्टार प्रचारकों की सूची में तीसरे नंबर पर सुप्रिया सुले, दूसरे नंबर पर कौन?

एनसीपी शरद चंद्र पवार के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है। सूची में कुछ चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

459

Maharashtra Assembly Elections: एनसीपी शरद चंद्र पवार के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है। सूची में कुछ चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिल रहे हैं। शरद पवार के स्टार प्रचारकों में पहले नंबर पर स्वाभाविक रूप से शरद पवार का नाम है, जबकि दूसरे नंबर पर उम्मीद के अनुसार सुप्रिया सुले का नाम होना चाहिए था, लेकिन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील का नाम है।

इसके साथ ही रोहित पवार का नाम काफी पीछे हैं। उनका नाम 17 वें नंबर पर होना सबको चौंकाने वाला है। हालांकि चौथे नंबर पर जितेंद्र आव्हाड का नाम सही स्थान पर है।

पाटील ने शरद पवार को बताया अपना गॉडफादर
बता दें कि जयंत पाटील को हाल ही में शरद पवार ने मुख्यमंत्री का दावेदार बताया था। उसके बाद से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील का पार्टी में कद बढ़ गया है। जयंत पाटील भी शरद पवार को अपना गॉडफादर बता चुके हैं। हाल में पाटील ने पवार की प्रशंसा करते हुए कहा था, जब आपको कोई गॉडफादर मिलता है तो आप प्रगति करते हैं। मेरे गॉडफादर मेरे (शरद पवार) पीछे बैठे हैं। मैंने इतना सीखा कि पूछो मत। कैसे कार्य किया जाए? कैसे बात करें। भारत में शरद पवार जैसा कोई नेता नहीं है।

Yogi Government: दिवाली से पहले योगी सरकार का कर्मचारियों को उपहार, जानिए क्या आदेश हुआ पास

पवार ने की थी पाटील को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा
जयंत पाटील ने यह भी कहा कि शरद पवार आज यहां आए हैं और मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। हम सभी 24 अक्टूबर को फिर मिलेंगे जब मैं आवेदन पत्र भरूंगा। उसके बाद हमें महाराष्ट्र में यात्रा करनी होगी। महाराष्ट्र से कई लोग मेरे प्रति अपना प्यार जताने आएंगे। इस सबा में शरद पवार ने पाटील के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा की, जिस पर जयन्त पाटील ने कहा कि ऐसी घोषणा करने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनता है। इसके लिए बहुत उठक-बैठक करना पड़ता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.