Diwali 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, ''देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं। रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं।

35

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज सुबह संपूर्ण देशवासियों (Countrymen) को अंधेरे पर उजाले की विजय के महापर्व दीपावली (Diwali) की शुभकामनाएं (Best Wishes) दीं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी दीपावली की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने भी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, ”देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं। रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं। मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो।” भाजपा ने भी एक्स हैंडल पर कहा कि समस्त देशवासियों को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें – Ayodhya: 25,12,585 दीपों से जगमगाई प्रभु की नगरी, 1121 वेदाचार्यों ने एक साथ की सरयू मैया की आरती

भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय की दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर जारी विज्ञप्ति में उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, ”दीपावली के इस शुभ अवसर पर मैं भारत के सभी नागरिकों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं और स्नेहपूर्ण अभिवादन प्रेषित करता हूं। यह पर्व हमें नीति परायणता और समर्पण का संदेश देता है, जो हमें अपने कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा से पालन करने के लिए निरन्तर प्रेरित करता है। आइए इस दीवाली पर आस्था के दीपक जलाकर अपना मार्ग रौशन करें तथा भारत की एकता, समृद्धि और असीमित प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें।”

प्रधानमंत्री मोदी ने दीपोत्सव की बधाई देने से पूर्व रात को दिव्य और भव्य अयोध्या की आभा पर एक्स पोस्ट में लिखा, ” मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अपने भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली दीपावली है। अयोध्या में श्रीराम लला के मंदिर की यह अनुपम छटा हर किसी को अभिभूत करने वाली है। 500 वर्षों के पश्चात यह पावन घड़ी रामभक्तों के अनगिनत बलिदान और अनवरत त्याग-तपस्या के बाद आई है। हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने हैं। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्रीराम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देशवासियों के लिए प्रेरणापुंज बने रहेंगे। जय सियाराम!”

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.