Railway Reservation Tickets: 1 नवंबर से बदल रहा रहा है रेलवे के एडवांस रिजर्वेशन टिकट का नियम, जान लें

रेलवे द्वारा ट्रेनों के आरक्षित टिकट बुक करने के नियमों में 1 नवंबर से बड़ा परिवर्तन किया जा रहा है। यह जानना बहुत ही जरुरी है।

57

Railway Reservation Tickets: रेलवे द्वारा ट्रेनों के आरक्षित टिकट(Reserved Ticket) बुक करने के नियमों में 1 नवंबर से बड़ा परिवर्तन(Major change in rules from 1st November) किया जा रहा है। भारतीय रेल(Indian Railways)वे में अग्रिम आरक्षण की अवधि 120 दिन से घटाकर 60 दिन की गई(Advance reservation period reduced from 120 days to 60 days) है, जो एक नवंबर से प्रभावी हो जाएगी।

अब एडवांस रिजर्वेशन 60 दिन पहले होगा
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियाें ने बताया कि रेलवे द्वारा ट्रेनों में एडवांस रिज़र्वेशन की समय सीमा को 120 दिनों से घटाकर 1 नवंबर से 60 दिन की जा रही है तथा इसमें यात्रा की तारीख शामिल नही होगी। लागू होने जा रहे नए टिकट बुकिंग नियमों का उन यात्रा टिकटों पर कोई असर नही होगा जो 120 दिनों के एडवांस रिजर्वेशन पीरियड(एआरपी) के तहत 31 अक्टूबर तक बुक किए जा चुके हैं। यह सभी टिकट मान्य होंगे और ऐसे टिकटों को पहले की तरह ही रद्द करने की यात्रियों को अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि लागू होने जा रहे नए नियमों में विदेशी पर्यटकों के लिए अग्रिम आरक्षण की 365 दिनों की सीमा के मामले में भी भारतीय रेलवे द्वारा कोई बदलाव नही किया गया है। एआरपी में कमी होने से यात्रियों को अब एक बार फिर अपनी यात्रा योजनाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और टिकट रद्दीकरण की दर में कमी आएगी।

Mumbai: समाजवादी पार्टी कार्यालय बन गया नशे का अड्डा? नवाब मलिक ने ट्वीट कर खोली अबू आजमी की पोल

एक जनवरी 2015 से बदल गया था नियम
रेलवे अग्रिम आरक्षण अवधि के इस महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय को पिछली बार एक जनवरी 2015 से 60 दिन से बढ़ाकर 120 दिन किया गया था और इससे पहले 1 सितंबर 1995 से 31 जनवरी 1998 तक यह अवधि 30 दिनों तक थी। अग्रिम टिकटों के आरक्षण की नई नीति का उद्देश्य यात्रियों द्वारा टिकट रद्दीकरण किए बिना यात्रा न करने की समस्या से निपटना है, जो अक्सर प्रतिरूपण और धोखाधड़ी का कारण बनता है। भारतीय रेलवे ने सभी यात्रियों से इस बदलाव के बारे में जानकार रहने एवं अपनी यात्रा योजना सुनिश्चित करने के लिए संशोधित एआरपी के अंतर्गत शीघ्र बुकिंग करने की अपील की है । टिकटों 60 दिन की बुकिंग अवधि होने से टिकट जमाखोरी में कमी आने की संभावना है, जिससे वास्तविक यात्रियों के लिए ज्यादा टिकट उपलब्ध हो सकेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.