Assembly elections: यूबीटी नेता अरविंद सावंत की बढ़ेंगी मुश्किलें, शाइना एनसी ने इस मामले में दर्ज कराई एफआईआर

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दाैरान नेताओं के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो चुकी है। उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी पर तंज कसा है।

29

Assembly elections: महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार(Maharashtra Assembly election campaign) के दाैरान नेताओं के बीच जुबानी जंग(War of words) भी शुरू हो चुकी है। शिव सेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत(Shiv Sena (UBT) leader Arvind Sawant) ने शाइना एनसी(Shaina NC) पर कटाक्ष करते हुए ‘विदेशी माल'(Foreign goods) कहा था। शाइना एनसी पर की गई इस टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी(Bharatiya Janata Party) ने हमला बोलते हुए इसे इंडी गठबंधन(Indi alliance) की मानसिकता का परिचायक बताया। भाजपा ने इस टिप्पणी को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए इसकी निंदा की है।

शायना ने दर्ज कराई एफआईआर
फिलहाल इस मामले में शिवसेना शिंदे की उम्मीदवार शाइना एनसी ने अरविंद सावंत के इस बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि महाविकास आघाड़ी के नेता महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते। उन्होंने कहा है कि मैं माल नहीं हूं। मैं मुंबई की बेटी हूं। उन्होंने सावंत के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

भाजपा ने अरविंद सावंत के बयान का किया विरोध
इससे पहले 1 नवंबर को भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कहा कि यह बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणी है। उन्होंने उन्हें “आयातित माल” कहा। ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना महिलाओं के लिए कांग्रेस-इंडी गठबंधन की मानसिकता है। इससे पहले इरफान अंसारी ने हाल ही में झारखंड के विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार और एक आदिवासी महिला सीता सोरेन को “रेजेक्टेड माल” कहा था। पूनावाला ने कहा कि पूरे इंडी गठबंधन का चरित्र महिलाओं का अपमान करना है, जिन्होंने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा दिया। अरविंद सावंत के बयान पर प्रियंका चतुर्वेदी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने पूछा कि क्या अरविंद सावंत को पार्टी से बर्खास्त किया जाएगा? ऐसा होगा नहीं, क्योंकि यह महिला विरोधी गठबंधन है।

BJP on Congress: खरगे के बयान पर भाजपा ने कहा, जनता को गुमराह करने के लिए कांग्रेस देश से माफी मांगे

अरविंद सावंत ने क्या कहाः
उल्लेखनीय है कि चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़ शाइना एनसी के शिंदे की शिवसेना ज्‍वाॅइन करने पर विपक्षी गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे की शिवसेना के सांसद अरविंद सांवत ने शाइना पर टिप्‍पणी की है। सावंत ने कहा कि हमारे यहां चुनाव में इम्‍पोर्टेड माल नहीं चलता है। हमारे यहां ओरिजनल माल चलता है और कांग्रेस के अमीन पटेल ओरिजनल उम्‍मीदवार हैं। शाइना एनसी को शिंदे की शिवसेशा ने मुंबा देवी सीट से उम्‍मीदवार बनाकर उतारा गया है। इस सीट पर शाइना का मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा उम्‍मीदवार अमीन पटेल से होगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.