जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में सुरक्षा बलों (Security Forces) और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) की खबर मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, खानयार इलाके में मुठभेड़ हुई है। दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को खानयार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। जवानों ने तलाशी अभियान (Search Operation) शुरू कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। जब आतंकियों ने सुरक्षा बलों के तलाशी दल पर फायरिंग की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें – Maharashtra Assembly Elections: शिवसेना यूबीटी का निर्णय पक्का! माहिम विधानसभा क्षेत्र से पीछे नहीं हटेगा उम्मीदवार
सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया
खानयार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकी गतिविधियां देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने शनिवार को तलाशी अभियान शुरू किया।
कश्मीर में दो गैर स्थानीय मजदूरों की मौत
दूसरी ओर, शुक्रवार शाम कश्मीर घाटी में गैर स्थानीय मजदूरों पर एक और आतंकी हमला हुआ। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के मागाम के मजहामा में जल जीवन परियोजना पर काम कर रहे दो बाहरी मजदूरों को गोली लग गई। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत स्थिर है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community