Maharashtra: पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला का तबादला, चुनाव आयोग ने लिया फैसला

महाराष्ट्र राज्य पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला का आखिरकार तबादला कर दिया गया। निर्वाचन आयोग ने यह फैसला लिया है।

71

महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला (Director General of Police Rashmi Shukla) का आखिरकार तबादला (Transfer) कर दिया गया है। कांग्रेस (Congress) और महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) लगातार रश्मि शुक्ला के तबादले की मांग कर रहे थे। आखिरकार लगता है कि उनकी मांग सफल हो गई है।

स्थानांतरण आदेश
इस समय महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हैं। एक तरफ जहां इस चुनाव की गहमागहमी चल रही है, वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया है। चुनाव आयोग ने आदेश दिया है कि रश्मि शुक्ला का तत्काल प्रभाव से तबादला किया जाए। चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को भी निर्देश दिया है कि शुक्ला का तबादला कर पुलिस महानिदेशक के पद का रश्मि शुक्ला के बाद सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को सौंपा जाए।

यह भी पढ़ें – Uttarakhand: अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, अब तक 15 शव बरामद

नाना पटोले ने उठाया था मुद्दा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने आरोप लगाया कि भले ही रश्मि शुक्ला की सेवा जून 2024 में समाप्त हो गई हो, लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने उन्हें जनवरी 2026 तक अवैध रूप से पदोन्नत किया है। साथ ही नाना पटोले ने आरोप लगाया था कि रश्मि शुक्ला के काम करने के तरीके बेहद विवादास्पद रहे हैं और उन्होंने अवैध गतिविधियां की हैं और विपक्षी दलों के नेताओं को धमकाया है।

कौन हैं रश्मि शुक्ला?
रश्मि शुक्ला 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र पुलिस में सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं। इससे पहले वह सीमा सुरक्षा बल की केंद्र प्रमुख भी रह चुकी हैं। इसके अलावा वह पुणे पुलिस कमिश्नर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। अब शुक्ला के तबादले के बाद उन्हें कौन सा विभाग सौंपा जाएगा और राज्य के नए पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी, इस पर सबकी नजर है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.