Swati Maliwal ने की ‘आप’ विधायक के बयान की आलोचना , नरेश बाल्यान ने हेमा मालिनी को लेकर कही थी ये बात

स्वाति मालीवाल ने कहा कि ये व्यक्ति पूरे दस साल सोता रहा है, जिसके चलते उत्तम नगर की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। आज भी काम न कर के सिर्फ़ अपनी खराब सोच का प्रदर्शन कर रहा है।

145

Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी (आआपा) राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की सड़कों के निरीक्षण के बारे में आआपा नेता नरेश बाल्यान के बयानों की आलोचना की है।

नरेश बाल्यान ने कही थी ये बात
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि दिल्ली के उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान का कहना है, ”सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी बना देंगे।” इस महिला विरोधी बात की जितनी निंदा की जाए वो कम है।

Maharashtra: रश्मि शुक्ला का तबादला, जानें हिंदुस्थान पोस्ट के सवालों पर क्या बोले पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रवीण दीक्षित

स्वाति मालीवाल का आरोप
स्वाति मालीवाल ने कहा कि ये व्यक्ति पूरे दस साल सोता रहा है, जिसके चलते उत्तम नगर की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। आज भी काम न कर के सिर्फ़ अपनी खराब सोच का प्रदर्शन कर रहा है। महिलाओं को वस्तु समझने वाली ऐसी घटिया सोच की समाज में कोई जगह नहीं है।

उन्होंने अरविंद केजरीवाल से अपील की कि इस महिला विरोधी सोच वाले व्यक्ति के खिलाफ तुरंत एक्शन लें ।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.