Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में स्थित एरंडोल विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना यूबीटी का उम्मीदवार न होने से नाराज पार्टी के 60 पदाधिकारियों ने 5 नवंबर को इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि यह शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के लिए करारा झटका है।
Election guarantees: हरियाणा जीत का क्या है हिमाचल प्रदेश कनेक्शन? जयराम ठाकुर ने किया यह दावा
टिकट न मिलने से नाराज
महाविकास आघाड़ी में हुए सीटों के बंटवारे में एरंडोल विधानसभा की सीट शरद पवार की राकांपा एसपी को गई है। इससे इस क्षेत्र के शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ता नाराज हैं। शिवसेना यूबीटी के जिला परिषद सदस्य नानाभाऊ महाजन ने निर्दलीय तौर पर नामांकन भरा था। विस चुनाव के लिए 4 नवंबर तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी, इसलिए कार्यकर्ताओं को लग रहा था कि इस सीट पर शिवसेना यूबीटी का ही उम्मीदवार रहेगा लेकिन महाविकास आघाड़ी में हुए समझौते के तहत 4 नवंबर को नाना भाऊ को अपना नामांकन वापस लेना पड़ा।
इससे नाराज होकर 5 नवंबर को शिवसेना यूबीटी के जिला परिषद सदस्य नानाभाऊ महाजन, पूर्व अध्यक्ष तालुका प्रमुख युवा सेना तालुका प्रमुख सहित करीब साथ साठ लोगों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
Join Our WhatsApp Community