US Election 2024 Result: अमेरिका में चुनाव नतीजे आने शुरू, ट्रंप ने किया जीत का दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान अब लगभग खत्म हो चुका है। इस बार मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच है। कई राज्यों में मतगणना के नतीजे आने शुरू हो गए हैं।

41

संयुक्त राज्य अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के लिए मतदान (Voting) लगभग समाप्त हो चुका है। 47वें राष्ट्रपति चुनाव (Republican Party) के लिए रिपब्लिकन पार्टी (Donald Trump) के डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की तरफ से भारतवंशी कमला हैरिस (Kamala Harris) मैदान में हैं। वहीं, रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस प्रत्याशी है, तो उनके सामने डेमोक्रेटिक पार्टी ने टिम वॉल्ज़ को उम्मीदवार बनाया है। फिलहाल कमला हैरिस अमेरिका की उप-राष्ट्रपति हैं, जबकि ट्रंप, जो बाइडेन से पहले राष्ट्रपति रह चुके हैं।

अमेरिकी समय के अनुसार, 5 नवंबर को शाम 7 बजे तक (भारतीय समयानुसार 6 नवंबर सुबह 4:30 बजे) वोटिंग पूरी हो जाएगी, जिसके बाद वोटों की गिनती शुरू होगी। फाइनल नतीजे आने में एक या दो दिन लग सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Sharda Sinha Death: नहीं रहीं बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ की वोटिंग
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ फ्लोरिडा के पाम बीच पर वोट डाला है। इस दौरान उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि हम जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “ये अब तक का सबसे शानदार कैंपेन रहा। निश्चित रूप से मेरी जीत पक्की है।” उन्होंने आगे कहा कि रिपब्लिकन पार्टी की लहर है और हिंसा की कोई जगह नहीं है। रिपब्लिकन समर्थकों को जागते रहना होगा और नजर बनाए रखनी होगी।

अपनी आवाज सुनें और वोट करेंः कमला हैरिस
डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने आखिरी समय में वोटर्स से अपील करते हुए कहा कि “चुनाव का दिन आ गया है। आज, हम मतदान करते हैं, क्योंकि हम अपने देश से प्यार करते हैं। हम अमेरिका के वादे पर विश्वास करते हैं। अपनी आवाज सुनें और वोट करें।”

अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के रनिंग मेट (रिपब्लिकन पार्टी से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार) जेडी वेंस ने ओहायो के सिनसिनाटी में अपने मताधिककार का उपयोग किया। वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि वह जीत को लेकर आश्वस्त हैं। वो अपनी अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के वोट डालने के लिए सेंट एंथोनी ऑफ पडुआ चर्च पहुंचे थे।

न्यू हैम्पशायर के डिक्सविल नॉच में आ गया परिणाम
न्यू हैम्पशायर के डिक्सविल नॉच में नतीजे सामने आ गए हैं। यहां सिर्फ 6 वोट थे, इनमें 4 रिपब्लिकन पार्टी के रजिस्टर्ड वोटर हैं। हालांकि, रिपब्लिकन पार्टी को 3 और डेमोक्रेटिक पार्टी को 3 वोट मिले। रिपब्लिकन का एक वोटर पलट गया।

नतीजे आने में लगेगा समय
फ्लोरिडा के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कॉर्ड बायर्ड के मुताबिक, फ्लोरिडा में मंगलवार देर रात को चुनाव के नतीजे आ सकते हैं। 8.3 मिलियन लोगों ने अर्ली वोटिंग की थी, जबकि 560,000 लोगों ने मंगलवार सुबह बैलेट बॉक्स के जरिए वोट डाला है।

वहीं, पेंसिल्वेनिया में वोटिंग भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे तक पूरी होगी। मिशिगन और विस्कॉन्सिन भारत के समय मुताबिक सुबह साढ़े सात बजे तक वोटिंग तो पूरी हो जाएगी। लेकिन वोटों की गिनती और नतीजों का रुझान सामने आने में थोड़ा इंतजार करना होगा।

बता दें कि अमेरिका के 50 राज्यों और राजधानी वॉशिंगटन डीसी में कुल 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानी सीटें है। ऐसे में चुनाव जीतने के लिए ट्रंप या कमला हैरिस को 270 सीटें जीतना जरूरी होगा। वैसे इस चुनाव में कुल 7 स्विंग स्टेट्स हैं, मतलब वो स्टेट जो किसी के भी पक्ष में बाजी पलट सकते हैं। इन 7 स्विंग स्टेट के पास 93 सीटें हैं। जबकि इस चुनाव में करीब 8.2 करोड़ यानी 40 प्रतिशत मतदाता पहले ही पोस्टल वोटिंग के जरिए अपान मत दे चुके हैं।

अमेरिका में भारतीयों की आबादी की काफी अधिक है। 52 लाख के आसपास भारतीयों में से 23 लाख वोटर हैं। अमेरिका में भारतीय आबादी दूसरा सबसे बड़ा अप्रवासी समूह है। खासकर ‘स्विंग स्टेट्स’ पेंसिल्वेनिया, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया और मिशिगन में मतदाता भारतीयों की संख्या अच्छी खासी है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.