जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) के लोलाब वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों (Security Forces) और आतंकियों (Terrorists) के बीच चल रही मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह एक आतंकी को मार गिराया । माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं। सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोलाब में एक आतंकवादी मारा गया है और उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद मंगलवार शाम को सेना की 28आरआर ने जम्मू-कश्मीर पुलिस कुपवाड़ा के साथ मिलकर लोलाब के जंगलों की घेराबंदी कर और तलाशी शुरू की थी।
यह भी पढ़ें – Israel: रक्षा मंत्री योआब गैलेंट बर्खास्त, जानिए इजरायली पीएम नेतन्याहू ने क्यों लिया ऐसा फैसला
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया
उन्होंने बताया जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों के पास पहुंचे छुपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अंधेरा होने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा कर लिया। बुधवार सुबह होते ही एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community