उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) में सवारियों से भरा एक ऑटो (Auto) अनियंत्रित (Death) होकर पलट गया। इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई घायल (Injured) हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा हरदोई जिले के कोतवाली बिलग्राम के रोशनपुर क्षेत्र में हुआ। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया, फिर एक-एक कर 14 लोगों को ऑटो से बाहर निकाला गया। एक ऑटो में 15 लोग कैसे बैठे थे, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मामले में पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के हरदोई में ट्रक और ऑटो की टक्कर 7 लोगों की मौत हुई। pic.twitter.com/IaMeRiYW81
— Priya singh (@priyarajputlive) November 6, 2024
हरदोई पुलिस कर रही जांच
ऑटो में सवार 15 लोगों में से 10 की मौके पर ही मौत हो गई थी। इनमें 6 महिलाएं, 2 बच्चे, एक पुरुष और एक किशोर शामिल हैं। पांच अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, इन घायलों की हालत भी गंभीर है। हरदोई पुलिस के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हीरा रोशनपुर गांव के पास हुआ।
सीएम योगी ने जताया दुख
हादसे के बाद घायल चीख रहे थे और सड़क पर खून बिखरा हुआ था। सीएम योगी ने भी हादसे पर दुख जताया, उन्होंने अफसरों को तत्काल दुर्घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community