Chhath Mahaparv: केजरीवाल घाटों पर कर रहे हैं राजनीति, पू्र्वांचल समाज ने दी ये चेतावनी

इस वर्ष केजरीवाल की खड़ाऊ पहनी आतिशी मार्लेना सरकार ने छठ तैयारियों में भारी लापरवाही बरती है।

85

Chhath Mahaparv: केजरीवाल-मार्लेना सरकार(Kejriwal-Marlena government) की अकर्मण्यता और लापरवाही के चलते दिल्ली में छठ पूजा(Chhath Puja) पर 800 से अधिक अस्थाई छठ घाटों(More than 800 temporary Chhath Ghats) पर आर्टीफिशियल तालाबों में  ना जल भरा गया है ना पेयजल टैंकर पहुंचे हैं।

पूर्वांचल समाज ने दी चेतावनी
पूर्वांचल समाज(Purvanchal society) ने इस मामले को लेकर केजरीवाल को चेतावनी(Warning to Kejriwal) देते हुए कहा है कि चाहें नदी किनारे हो या अस्थाई घाटों पर “आप” विधायक टैंट एवं बिजली अपूर्ति काम लटकाए हुए हैं। वे छठ समितियों पर पहले केजरीवाल – मार्लेना एवं विधायक की फोटो होर्डिंग लगाने का दबाव बना रहे हैं। दिल्ली में बसे पूर्वांचल समाज को “आप” सरकार का काला चेहरा साफ दिख रहा, “आप” नेताओं को सही समय पर सही जवाबी तमाचा लगायेगा।

छठ तैयारी में घोर लापरवाही
यूं तो पिछले 10 साल में हर वर्ष पूर्वांचल समाज के महापर्व छठ महोत्सव की दिल्ली में तैयारियों में अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजनीति खेली है, कमियां छोड़ीं पर यह कहना अतिशयोक्ति ना होगी कि इस वर्ष केजरीवाल की खड़ाऊ पहनी आतिशी मार्लेना सरकार ने छठ तैयारियों में भारी लापरवाही बरती है। वह भ्रष्टाचार कर रही है और छठ व्रतियों के साथ पूरे पूर्वांचल समाज की आस्था से खिलवाड़ कर रही है। दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर यह आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल – मार्लेना सरकार की अकर्मण्यता और लापरवाही के चलते नहाय खाय से शुरू हुई छठ पूजा पर 800 से अधिक अस्थाई छठ घाटों पर ना खोदे तालाबों में जल भरा गया है ना पेयजल टैंकर पहुंचे हैं।

आम आदमी पार्टी पर आरोप
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायक खुला राजनीतिक भ्रष्टाचार फैला रहे हैं और
चाहे नदी किनारे हो या अस्थाई घाटों पर “आप” विधायक टैंट एवं बिजली अपूर्ति का काम लटकाए हुए हैं तथा छठ समितियों पर पहले केजरीवाल – मार्लेना एवं विधायक की फोटो होर्डिंग लगाने का दबाव बना रहे हैं।

US Elections 2024: ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने ‘मित्र’ डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई, जानिये क्या कहा

अत्यंत शर्मनाक बात
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की यह अत्यंत शर्मनाक है की अपना फोटो लगवाने के लिए सत्ताधारी विधायक पूजा व्यवस्था को पूरा नही दे रहे।

दिल्ली भाजपा के पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष संतोष ओझा एवं कार्यालय मंत्री बृजेश राय ने कहा है कि यह खेदपूर्ण है कि आम आदमी पार्टी सरकार छठ जैसे प्रकृति प्रेम के पर्व पर ओछी राजनीति कर रही है। मंत्री एवं विधायक छठ घाटों का राजनीतिकरण करने में लगे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.