Mumbai: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, जानिये कौन है वो

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एपी) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पुलिस ने 6 नवंबर को गिरफ्तारी की है।

92

Mumbai: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एपी) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पुलिस ने 6 नवंबर को गिरफ्तारी की है। इस मामले में मुंबई पुलिस अब तक 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है और तीन आरोपित अभी भी फरार हैं, जिनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।

पुणे से गौरव अपुने को गिरफ्तार 
पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पुणे से गौरव अपुने को गिरफ्तार किया है। अब तक की जांच में पता चला है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचने के लिए होने वाली बैठकों में गौरव कई बार शामिल हुआ था। मुंबई पुलिस गौरव को पुणे से मुंबई लाकर गहन पूछताछ कर रही है।

US Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप को दुनिया भर से बधाइयों का तांता, जानिये किसने क्या कहा

12 अक्टूबर को कर दी थी हत्या
उल्लेखनीय है कि 12 अक्टूबर को साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े तीन शूटरों ने पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस समय बाबा सिद्दीकी के बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी बाल-बाल बच गए थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.