Jammu and Kashmir Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हुआ भारी हंगामा, विधायकों में हुई हाथापाई; जानें क्या है मामला

सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियो में देखा जा सकता है कि इंजीनियर रशीद के भाई विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में अनुच्छेद 370 का बैनर दिखाते हुए इसकी बहाली की मांग की।

86

जम्मू-कश्मीर विधानसभा (Jammu and Kashmir Assembly) में सदन (House) की कार्यवाही के दौरान गुरुवार (7 नवंबर) को अनुच्छेद 370 (Article 370) को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान विधायकों (MLAs) के बीच हाथापाई (Scuffle) भी हुई। यह हंगामा अनुच्छेद 370 (Article 370) को वापस लेने के प्रस्ताव को लेकर हुआ। इस दौरान पोस्टर भी फाड़े गए। काफी हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियो में देखा जा सकता है कि इंजीनियर रशीद के भाई विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में अनुच्छेद 370 का बैनर दिखाते हुए इसकी बहाली की मांग की। विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने बैनर दिखाए जाने का विरोध किया। यह पोस्टर देखकर भाजपा विधायक भड़क गए। उन्होंने उसके हाथ से बैनर छीन लिया। इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें – Kamala Harris: हार के बाद कमला हैरिस ने समर्थकों से कहा, जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए

भाजपा विधायकों ने किया विरोध प्रदर्शन
हंगामे के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक कह रहे थे कि हमें हमारा हक दो। 370 को फिर से बहाल किया जाए। वहीं, भाजपा विधायक लगातार अनुच्छेद 370 के खिलाफ प्रस्ताव का विरोध करते रहे। उनकी मांग थी कि अनुच्छेद 370 के खिलाफ प्रस्ताव वापस लिया जाए। इस हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित भी हुई, लेकिन जब दोबारा शुरू हुई तो फिर से हंगामा होने लगा, जिसके बाद मार्शल विधायकों को बाहर ले जाते नजर आए।

कैसे शुरू हुआ विवाद
विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने अनुच्छेद 370 पर एक बैनर दिखाया, जिसके बाद विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई। इसके बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.