Shahrukh Khan threat case: रायपुर में मुंबई पुलिस ने अधिवक्ता से की पूछताछ, जानिये कौन है वो

अभिनेता सलमान खान के बाद अब अभिनेता शाहरुख खान को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में रायपुर में एक वकील से मुंबई पुलिस ने पूछताछ की है।

93

Shahrukh Khan threat case: अभिनेता सलमान खान(Actor Salman Khan) के बाद अब अभिनेता शाहरुख खान(Actor Shahrukh Khan) को फोन पर जान से मारने की धमकी(Death threat) दी गई है। इस मामले में मुबंई पुलि‍स 7 नवंबर को मोबाइल नंबर के आधार पर रायपुर(Reached Raipur on the basis of mobile number) पहुंची। इस फोन नंबर के आधार अध‍िवक्‍ता माेहम्‍मद फैजान खान से पुल‍िस ने लगभग दो घंटे पूछताछ(Interrogation for about two hours) की। पुलिस ने इस मामले में 14 नवंबर को बांद्रा पुल‍िस स्‍टेशन(Bandra Police Station) पर पेश होने का नोट‍िस द‍िया है।

मोबाइल नंबर ट्रैस कर रायपुर पहुंची मुंबई पुलिस
अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में फैजान का मोबाइल नंबर ट्रेस कर मुंबई पुलिस 7 नवंबर को रायपुर पहुंची थी। पुल‍िस पूछताछ में शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में अधिवक्ता मोहम्मद फैजान खान ने नई कहानी गढ़ दी है। फैजान खान ने पुलिस को बताया कि 15 दिन पहले उसने मुंबई पुलिस से शाहरुख खान की वर्ष 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंजाम’ को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई थी। उसने फिल्म में शाहरूख खान के हिरण की हत्या करने वाले सीन से दो समुदायों में दुश्मनी होने का आशंका जताई थी। इसके बाद मुंबई पुल‍िस ने फैजान खान को पूछताछ के लिए 14 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में पेश होने का नोटिस दिया है। फैजान ने बताया क‍ि वह मुंबई में भी वकालत कर चुका हूं।

मोहम्मद फैजान ने गढ़ी अलग स्टोरी
इस मामले में मोहम्मद फैजान खान ने बताया कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था, जिसकी पुलिस स्टेशन में उसने शिकायत दर्ज कराई थी। 5 नवंबर को किसी ने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी। मुंबई पुलिस मुझसे पूछताछ करने रायपुर आई। उन्होंने मुझसे दो घंटे पूछताछ की और मेरा बयान लिया और मुझे 14 नवंबर को मुंबई बुलाया है।

Maharashtra Assembly Elections 2024: गढ़चिरौली में पिता-पुत्री में दिलचस्प मुकाबला, नक्सलवाद सहित ये हैं प्रमुख मुद्दे

बांद्रा पुलिस थाने में मामला दर्ज
सिविल लाइंस सीएसपी अजय कुमार ने बताया कि 7 नवंबर की सुबह मुंबई पुलिस पंडरी थाना पहुंची, जहां उन्होंने बताया कि बांद्रा थाने में मामला दर्ज हुआ है। शिकायत के आधार पर अभिनेता शाहरुख खान को रंगदारी के लिए धमकाया गया और पैसे मांगे गए। आरोपि‍त की पहचान मोहम्मद फैजान खान के रूप में हुई है। सीएसपी ने बताया कि फैजान का फोन 2 नवंबर को खोने की श‍िकायत दर्ज की गई थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.