Chhath festival:योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर पर दी चेतावनी, कांग्रेस पर लगाया यह आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त किया। आज का भारत किसी को छेड़ेगा नहीं, लेकिन जो छेड़ेगा उसको छोड़ेगा भी नहीं।

80

Chhath festival: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) की नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार(National Conference-Congress coalition government) ने वहां की विधान सभा(Legislative Assembly) में अनुच्छेद 370 और 35ए को फिर लागू किए जाने का जो प्रस्ताव पारित(The proposal to re-implement Article 370 and 35A was passed) किया है, कांग्रेस उसका विरोध करे अन्यथा देश में उसकी वही स्थिति हो जाएगी, जो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए की हुई है।

छठ अब पूरी दुनिया का महोत्सव
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ 7 नवंबर को गोमती नदी के किनारे आयोजित छठ महोत्सव में पहुंचे। उन्होंने भोजपुरी में ही श्रद्धालुओं को छठ पर्व की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में भारत की संस्कृति का अलग स्थान है और भोजपुरी ने तो अपनी संस्कृति और मिठास के रूप में अलग ही पहचान बना कर रखा है। मुझे प्रसन्नता है कि 40 सालों से
यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। छठ पर्व आज भोजपुरी समाज का नहीं बल्कि दुनिया का महोत्सव बन गया है।

भेदभाव भूलकर करें समरस समाज का निर्माण
योगी ने कहा कि इसका भाव यह है कि हमसब भेदभाव भूलकर एक समरस समाज का निर्माण करें। जाति, क्षेत्र और भाषा का बंधन नहीं होना चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ हम सब छठ पर्व मनाते हैं। देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लोग इस आयोजन के साथ जुड़कर समरसता को नई ऊंचाई दे रहे हैं। छठी मैया की कृपा के लिए हमसब यह आयोजन करते हैं।
यह पर्व सूर्य उपासना से जुड़ा है। सूर्य साक्षात देवता हैं। उनकी कृपा के बगैर जीवन संभव नहीं है। योगी ने कहा कि यह पर्व और त्योहार तभी संभव हैं जब हमारा राष्ट्र सुरक्षित है। इसमें हर व्यक्ति के लिए हर काम देश के नाम होना चाहिए। एक ओर जहां हम लोग समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ तत्व भारत में रहकर भारत की अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

दुनिया में भारत को टेढ़ी नजर से देखने की हिम्मत नहीं
याद रखना उन्हें हमें बर्दाश्त नहीं करना है। एक स्वर से 140 करोड़ भारतीय बोलेगा तो दुनिया के किसी में दुस्साहस नहीं होगा कि वह हमारे ओर टेढ़ी नजर कर पाए। अगर हम बंटे रहेंगे तो उसका मनोबल बढ़ेगा।

जो छेड़ेगा उसे आज का भारत छोड़ेगा भी नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त किया। आज का भारत किसी को छेड़ेगा नहीं, लेकिन जो छेड़ेगा उसको छोड़ेगा भी नहीं। कांग्रेस के समय में बाबा साहब अंबेडकर के न चाहने के बावजूद कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए थोप दिया गया। किसी सरकार में उसे हटाने की हिम्मत नहीं हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने साहस दिखाते हुए कश्मीर को 370 से मुक्त कराया। आज कश्मीर में शैक्षणिक संस्थान खुल रहे हैं, विकास हो रहा है। युवाओं का भविष्य संवर रहा है।

कांग्रेस पर हमला
योगी ने कहा कि यह वही कश्मीर है, जहां से पहले लाखों की संख्या में कश्मीरी पंडितों को कश्मीर छोड़ना पड़ा था। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की सरकार ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर कहा है कि 370 फिर से लागू करेंगे। कांग्रेस को विघटनकारी सोच को त्यागना होगा। अब वह लागू नहीं हो सकता। वह अनुच्छेद इतिहास बन
चुका है। हमें समझना होगा कि कांग्रेसी जम्मू-कश्मीर को मजहबी उन्माद में फिर से ढकेलना चाहते है।

Afghanistan: भारत के प्रतिनिधिमंडल ने अफगान मंत्रियों से की मुलाकात, ईरान स्थित चाबहार बंदरगाह को लेकर की यह पेशकश

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल, मुख्य सचिव मनोज
कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय, मनोज सिंह समेत समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.