प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के बीच वर्चुअल समिट हुई। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के संबंधों को व्यापाक सामरिक साझेदारी के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप 2030 को अपनाया गया है। उन्होंने कहा कि हमने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुने से अधिक करने का लक्ष्य के साथ व्यापक एफटीए के रोडमैप के रुप में एक उन्नत व्यापार साझेदारी के शुभारंभ का स्वागत किया है। हम स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा सहित नई पहलुओं पर भी सहमत हुए हैं।
Had a productive Virtual Summit with my friend UK PM Boris Johnson. We adopted an ambitious Roadmap 2030 for elevating India-UK ties to a Comprehensive Strategic Partnership: PM Narendra Modi
(File photo) pic.twitter.com/EK1eRqHepo
— ANI (@ANI) May 4, 2021
इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी हुई चर्चा
– महामारी के खिलाफ लड़ाई में कोरोना की स्थिति और इस पर चल रहे वैश्विक सहयोग
-पारस्परिक हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया