Jammu and Kashmir: राजपुरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, श्रीनगर में मुठभेड़ जारी

सोपोर, बारामूला में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

67
File Photo

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ लगातार ऑपरेशन (Operation) चलाए जा रहे हैं, फिर भी आतंकी (Terrorist) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच बारामूला (Baramulla) के सोपोर (Sopore) के सामान्य इलाके में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने ऑपरेशन राजपुरा में एक आतंकी को मार गिराया है। तलाशी अभियान (Search Operation) जारी है। इसके अलावा श्रीनगर के ईशबार इलाके के पीछे भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी ‘एक्स’ के जरिए जानकारी दी कि ‘आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के जबरवान जंगल इलाके में संयुक्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान फायरिंग हुई।’

यह भी पढ़ें – Uddhav Thackeray Viral Video: खादी की भीड़ में घुट रहा है खाकी का दम! पुलिस अधिकारी पर भड़के उद्धव ठाकरे

राजपुरा में एक आतंकवादी मारा गया
इससे पहले राजपुरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने बारामूला जिले के सोपोर के रामपोरा इलाके में तलाशी अभियान चलाया, तभी आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमों ने एक आतंकी को मार गिराया।

बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने भीड़भाड़ वाले बाजार के पास सीआरपीएफ बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका था, जिसमें 11 लोग घायल हो गए थे। गौरतलब है कि सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के कारण आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगी है और आतंकियों में सुरक्षा बलों का खौफ देखने को मिल रहा है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.