Assembly by-elections: सीएम योगी ने सपा के पीडीए का बताया नया फुल फॉर्म, 20 नवंबर को नौ सीटों पर होने हैं मतदान

सीएम योगी ने काह कि किसी अपराधी पर कार्रवाई होती है तो समाजवादी पार्टी को बड़ी पीड़ा होती है। उत्तर प्रदेश की नौ विधान सभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।

57

Assembly by-elections: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 नवंबर को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीडीए की एक नयी व्याख्या की। मुख्यमंत्री योगी कटेहरी विधान सभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए की बात तो करती है लेकिन इनका पीडीए प्रोडक्शन ऑफ दंगाई और अपराधी है।

खान मुबारक, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमत का किया जिक्र
विपक्ष पर हमलावर योगी ने कहा कि याद कीजिए प्रदेश का जितना भी बड़ा अपराधी और माफिया होगा, जितना बड़ा दंगाई होगा, वह समाजवादी पार्टी के प्रोडक्शन हाउस का ही हिस्सा होगा। याद कीजिए यही क्षेत्र है, खान मुबारक भी इन्हीं का शागिर्द था। मुख्तार अंसारी इनका शागिर्द था और अतीक अहमद भी इनका शागिर्द था। जिन्होंने गरीबों को लूटा और कमजोरों की जमीनों पर कब्जा किया। संपत्ति पर कब्जा करके सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न किया। जब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आई तो इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई।

Jharkhand Election 2024: झारखंड में भाजपा के पक्ष में तेज आंधी चल रही है, सरकार बनी तो भ्रष्टाचारियों को कड़ी सजा मिलेगी: पीएम मोदी

अपराधियों पर कार्रवाई से सपा परेशान
किसी अपराधी पर कार्रवाई होती है तो समाजवादी पार्टी को बड़ी पीड़ा होती है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की नौ विधान सभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आज उत्तर प्रदेश में तीन जिलों के दौरे पर निकले हैं। अंबेडकर नगर के बाद वह मीरजापुर और प्रयागराज भी जाएंगे, वहां भी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.